एलन मस्क नहीं खरीदना चाहते हैं टिक-टॉक, इस तरह के सभी दावों को किया खारिज
क्या है खबर?
एक्स के मालिक और अरबपति एलन मस्क ने हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में कहा कि शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिक-टॉक खरीदने में उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं है।
इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि चीन मस्क को टिक-टॉक बेचने को तैयार है।
मस्क ने WELT आर्थिक शिखर सम्मेलन में बताया कि उन्होंने इस प्लेटफॉर्म के लिए कभी बोली नहीं लगाई। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस डील से उनका कोई संबंध नहीं है।
एल्गोरिदम
टिक-टॉक के एल्गोरिदम पर मस्क की राय
मस्क ने कहा कि वह टिक-टॉक का इस्तेमाल नहीं करते और इसकी कार्यप्रणाली को भी ठीक से नहीं जानते।
अगर उनके पास यह होता, तो वह इसका एल्गोरिदम परखते और इसे अधिक उपयोगी बनाते। उन्होंने बताया कि वह सोशल मीडिया के एल्गोरिदम को इस नजरिए से देखते हैं कि यह कितना फायदेमंद या नुकसानदायक हो सकता है।
मस्क ने एक्स के अधिग्रहण को अपने करियर में एक अपवाद बताया और कहा कि वह नई कंपनियां शुरू करना पसंद करते हैं।
आरोप
टिक-टॉक पर अमेरिका में क्या है आरोप?
अमेरिका में टिक-टॉक पर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा होने का आरोप है। सरकार को आशंका है कि इसकी चीनी कंपनी बाइटडांस अमेरिकी यूजर्स का डाटा चीन सरकार को दे सकती है।
दावा किया जाता है कि ऐप यूज़र्स की जानकारी एकत्र कर सकता है और यह चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा कानूनों के अधीन है।
अमेरिकी प्रशासन ने इसे डाटा गोपनीयता, निगरानी और संभावित दुष्प्रचार का जरिया बताते हुए इस पर प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई की थी।