
ISRO ने आदित्य-L1 मिशन की तैयारी की तेज, श्रीहरिकोटा पहुंचा सैटेलाइट
क्या है खबर?
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने PSLV-C57/आदित्य-L1 मिशन की तैयारी तेज कर दी है, जिसे इस महीने के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।
ISRO ने ट्वीट करके बताया है कि इस मिशन में उपयोग किया जाने वाला SDSC-SHAR सैटेलाइट आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा पहुंच गया है।
इस सैटेलाइट को बेंगलुरू स्थित उडुपी रामचंद्र राव सैटलाइट सेंटर (URSC) में बनाया गया है।
बता दें कि आदित्य-L1 सूर्य का अध्ययन करने वाला पहला अंतरिक्ष आधारित भारतीय मिशन होगा।
उद्देश्य
आदित्य-L1 मिशन का प्रमुख उद्देश्य
आदित्य-L1 के उपकरणों को सूर्य के क्रोमोस्फीयर और कोरोना का निरीक्षण करने के लिए ट्यून किया गया है। यह सूर्य के वायुमंडलीय (क्रोमोस्फीयर और कोरोना) गतिशीलता का अध्ययन करेगा।
इससे कोरोनल और कोरोनल लूप प्लाज्मा का तापमान, वेग, घनत्व, कोरोनल मास इजेक्शन (CME) के विकास, गतिशीलता और उत्पत्ति के बारे में अध्ययन किया जाएगा।
अध्ययन के लिए अंतरिक्ष यान को सूर्य-पृथ्वी प्रणाली के लैग्रेंज बिंदु-1 के हेलो ऑर्बिट में रखा जाएगा, जो पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये तस्वीरें
PSLV-C57/Aditya-L1 Mission:
— ISRO (@isro) August 14, 2023
Aditya-L1, the first space-based Indian observatory to study the Sun ☀️, is getting ready for the launch.
The satellite realised at the U R Rao Satellite Centre (URSC), Bengaluru has arrived at SDSC-SHAR, Sriharikota.
More pics… pic.twitter.com/JSJiOBSHp1