Page Loader
ISRO 29 जनवरी को लॉन्च करेगा NVS-02 सैटेलाइट, ऐसे देख सकेंगे लाइव
ISRO 29 जनवरी को लॉन्च करेगा NVS-02 सैटेलाइट

ISRO 29 जनवरी को लॉन्च करेगा NVS-02 सैटेलाइट, ऐसे देख सकेंगे लाइव

Jan 27, 2025
01:25 pm

क्या है खबर?

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) इस हफ्ते 29 जनवरी को GSLV-F15 रॉकेट से अपने NVS-02 सैटेलाइट को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से लॉन्च करने वाला है। यह दूसरी पीढ़ी का नेविगेशन सैटेलाइट भारत के नेविगेशन सिस्टम NavIC को मजबूत करेगा। NVS-02 में स्वदेशी रुबिडियम परमाणु घड़ियां हैं, जो सटीक समय और स्थिति की जानकारी देंगी। बता दें कि NVS-01 सैटेलाइट पहले ही मई, 2023 में लॉन्च किया जा चुका है।

तरीका

लाइव देख सकेंगे आप मिशन का लॉन्च?

ISRO इस मिशन को भारतीय समयानुसार सुबह 06:30 बजे श्रीहरिकोटा के दूसरे लॉन्च पैड से लॉन्च किया जाएगा। ISRO इस मिशन का लॉन्च अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल समेत अपने अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर सीधा प्रसारित करेगी, जो सुबह 05:50 बजे से शुरू होगा। NVS-02 का वजन 2,250 किलोग्राम है, जिसे IRNSS-1E सैटेलाइट की जगह तैनात किया जाएगा। इसे बेंगलुरु के UR राव सैटेलाइट सेंटर में डिजाइन और तैयार किया गया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पोस्ट