ISRO ने 31 दिसंबर तक बढ़ाई रोबोटिक्स चैलेंज 2025 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आज (16 दिसंबर) रोबोटिक्स चैलेंज 2025 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। ISRO रोबोटिक्स चैलेंज URSC (IRoC-U) 2025 के लिए अब इच्छुक छात्र 31 दिसंबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। ISRO रोबोटिक्स चैलेंज के आयोजन के माध्यम से भारत के युवाओं से अपने भविष्य के अंतरिक्ष मिशनों के लिए नेविगेशन के क्षेत्र में नए-नए विचारों और डिजाइनों की मांग करता है।
क्या है इस प्रतियोगिता का लक्ष्य?
IRoC-U 2025 ने छात्रों को बिना किसी बाहरी मदद जैसे GNSS, स्यूडोलाइट या रिफ्लेक्टर एरे के, हवाई वाहनों के लिए स्वायत्त नेविगेशन तकनीक बनाने की चुनौती दी है। इस प्रतियोगिता का लक्ष्य मंगल ग्रह पर काम करने वाली नेविगेशन और मार्गदर्शन तकनीक विकसित करना है, क्योंकि वहां ऐसी सहायता उपलब्ध नहीं होती। छात्र ऐसे हवाई वाहन का उपयोग कर सकते हैं, जो DGCA नियमों का पालन करता हो। यह चुनौती हवाई वाहन बनाने के बजाय नेविगेशन तकनीक पर केंद्रित है।
विजेता को मिलेगा 27 लाख रुपये का इनाम
IRoC-U 2025 प्रतियोगिता में छात्रों को ऑटोनोमस नेविगेशन तकनीक विकसित करने की चुनौती दी गई है। बिना किसी बाहरी मदद से हवाई वाहन को सुरक्षित टेक-ऑफ, लैंडिंग और स्कैनिंग काम करने होंगे। जीतने वाले छात्र को ISRO की ओर से 27 लाख रुपये का इनाम मिलेगा। इच्छुक छात्र इस रोमांचक अवसर के लिए www.ursc.gov.in/IRoC-U2025 वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं। वेबसाइट पर मौजूद नियम पुस्तिका का पालन करना सभी के लिए आवश्यक है, जिसे समय-समय पर अपडेट किया जाएगा।