
शुभांशु शुक्ला नासा-ISRO के साझा मिशन के लिए प्रशिक्षण लेने पहुंचे ह्यूस्टन
क्या है खबर?
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) और अंतरिक्ष एजेंसी नासा अमेरिकी अंतरिक्ष कंपनी एक्सिओम स्पेस के साथ मिलकर एक्सिओम-4 मिशन लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं।
बीते दिन (4 सितंबर) ISRO के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और प्रशांत नायर मिशन के बाकी सदस्यों के साथ एक्सिओम स्पेस में प्रशिक्षण लेने के लिए अमेरिका के टेक्सास स्थित ह्यूस्टन शहर पहुंच गए हैं।
इससे पहले मिशन के लिए ISRO के अंतरिक्ष यात्री नासा में ट्रेनिंग ले रहे थे।
मिशन
एक्सिओम-4 मिशन क्या है?
एक्सिओम-4 मिशन के तहत 4 अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पर जाएंगे, जिसमें 1 यात्री ISRO के हैं।
इस मिशन में एक्सिओम स्पेस की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन, ISRO से शुभांशु, ESA से स्लावोज उज्नान्स्की और हंगरी अंतरिक्ष एजेंसी हुनर से टिबोर कपू शामिल होंगे।
एक्सिओम-4 मिशन को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर में लॉन्च परिसर 39A से स्पेस-X के फाल्कन 9 रॉकेट का उपयोग करके लॉन्च किया जाएगा।
लॉन्च
कब तक लॉन्च होगा यह मिशन?
एक्सिओम-4 मिशन के लॉन्च तिथि को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई भी घोषणा नहीं हुई है।
हालांकि, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने पिछले महीने कहा था कि नासा और ISRO के इस साझा अंतरिक्ष मिशन को अगले साल अप्रैल तक लॉन्च किया जा सकता है।
अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा तो राकेश शर्मा के बाद शुक्ला अंतरिक्ष में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ISRO का पोस्ट
Shubhanshu Shukla, Prashanth Nair & the rest of the crew of the Axiom-4 mission to the #ISS have arrived at Houston, TX, USA to undergo training! 👨🚀
— ISRO Spaceflight (@ISROSpaceflight) September 4, 2024
If things go as planned, Shubhanshu Shukla will become the first Indian after Rakesh Sharma to go to space! 🇮🇳 #ISRO pic.twitter.com/pHA1GEiXue