भारत में बढ़ा इंटरनेट का उपयोग, ग्रामीण यूजर्स की संख्या शहरी से अधिक
भारत में 4G और 5G कनेक्टिविटी रोल आउट होने के बाद इंटरनेट यूजर्स की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत में सक्रिय इंटरनेट यूजर्स की संख्या वर्तमान में 82 करोड़ से भी अधिक है और इनमें से आधे से अधिक (लगभग 44.2 करोड़) देश के ग्रामीण हिस्से से आते हैं। 4G और 5G कनेक्टिविटी आने के बाद से भारतीयों का इंटरनेट उपयोग करने का व्यवहार और गतिविधि भी काफी तेजी से बदला है।
ग्रामीण भारत में अधिक लोग कर रहे इंटरनेट का उपयोग
देश के ग्रामीण क्षेत्रों में 5G कनेक्टिविटी अभी पूरी तरह से उपलब्ध नहीं है। इसके बावजूद ग्रामीण भारत में सक्रिय इंटरनेट यूजर्स की संख्या शहरी यूजर्स से अधिक है। गैर-सक्रिय इंटरनेट यूजर्स की संख्या में गिरावट आ रही है और ऐसे आधे से अधिक यूजर्स ग्रामीण भारत से आते हैं। ग्रामीण यूजर्स की तुलना में शहरी यूजर्स प्रतिदिन इंटरनेट पर अधिक समय व्यतीत करते हैं, वहीं देश में इंटरनेट उपयोग करने के मामले में महिलाएं पुरुषों से पीछे हैं।
किस तरह इंटरनेट का उपयोग कर रहें यूजर्स?
भारतीय यूजर्स OTT प्लेटफॉर्म पर वीडियो देखने के लिए सबसे अधिक इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं और आज 5 में से 1 यूजर केवल इंटरनेट पर ही वीडियो देखता है। स्मार्ट टीवी, स्मार्ट स्पीकर, फायरस्टिक्स, क्रोमकास्ट, ब्लूरे और गेमिंग कंसोल जैसे उपकरणों पर इंटरनेट का उपयोग बढ़ा है। केवल 26 प्रतिशत ऑनलाइन दुकानदार ही कैश ऑन डिलीवरी देते हैं, बाकी यूजर्स ऑनलाइन भुगतान कर रहे हैं। ऑडियो स्ट्रीमिंग और ऑनलाइन न्यूज में भी यूजर्स की संख्या बढ़ी है।