अपनी फेसबुक प्रोफाइल को सुरक्षित रखने के लिए इन बातों का रखें खास ध्यान
फेसबुक दुनिया मेंं सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है। यह लोगों को उनके परिवार और दोस्तों के साथ जुड़ने का मौका देती है। जहां एक तरफ यह लोगों को अपने विचार सबके सामने रखने और लोगों से जुड़ने का मौका देती है, वहीं दूसरी तरफ यह उन्हें अपने अकाउंट और प्रोफाइल को दूसरों से सुरक्षित रखने की सुविधा भी देती है। कोई भी कुछ बातों का ध्यान रख अपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित रख सकता है।
अपनी प्रोफाइल को लॉक रखें
फेसबुक के एक फीचर की मदद से आप अपने प्रोफाइल को लॉक कर सकते हैं। इससे हर कोई आपकी प्रोफाइल पिक्चर और पोस्ट आदि नहीं देख पाएंगे। इसका यूज करना बहुत आसान है। इसके लिए सबसे पहले फेसबुक ओपन करें। अब आपके नाम के नीचे दिए गए मोर ऑप्शन पर टैप करें। इसके बाद लॉक प्रोफाइल पर जाएं और लॉक यॉर प्रोफाइल पर टैप करें। इसके बाद आप कोई पब्लिक पोस्ट नहीं कर सकते हैं।
पॉप अप सेफ्टी नोटिस पर ध्यान दें
फेसबुक ने मैसेंजर में एक नया फीचर पेश किया है। यह फीचर चैट में सेफ्टी नोटिस को पॉप अप करके यूजर्स की नुकसान पहुंचाने वाले मैसेज से बचने में मदद करता है। ये पॉप अप यूजर्स को गलत एक्टिविटीज को पहचानने में और कोई सही न लगने पर ब्लॉक करने या अनदेखा करने के लिए सुझाव भी देते हैं। इसकी मदद से यूजर्स गलत लोगों से अपनी प्रोफाइल को सुरक्षित रख सकते हैं।
ऑफ फेसबुक एक्टिविटी फीचर का यूज करें
ऑफ फेसबुक एक्टिविटी फीचर से आप यह देख पाएंगे कि कौन सी बेवसाइट और ऐप्स आपकी एक्टिविटी ट्रैक कर रही हैं और टार्गेट ऐप के लिए फेसबुत को रिपोर्ट कर रही हैं। इस फीचर का यूज करने के लिए सबसे पहले फेसबुक ओपन करें और सेटिंग और प्राइवेसी में जाएं। अब सेटिंग पर टैप करें। इसके बाद ऑफ फेसबुक एक्टिविटी पर जाएं। इसके बाद पासवर्ड डालें और क्लियर हिस्ट्री ऑप्शन पर टैंप करें।
थर्ड पार्टी ऐप को हटाएं
ज्यादातर वेबसाइट या ऐप्स आपको नया अकाउंट बनाने की जगह फेसबुक से लॉग इन करने का ऑप्शन देती हैं। इससे आसानी तो होती है, लेकिन थर्ड पार्टी ऐप्स का उपयोग करने के बाद आप इनके लिए फेसबुक एक्सेस को बंद करना भूल जाते हैं। इसके लिए सेटिंग के अंदर ऐप्स औप वेबसाइट्स पर जाएं। यहां आपको वह सभी ऐप्स दिखाईं देगीं, जिन से आप लॉग इन हैं। आपको जिस ऐप को हटाना है उसे चुने और हटा दें।
इन बातों का भी रखें खास ध्यान
ऊपर बताईं गईं बातों के अलावा आपको अपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए कई बातों का ध्यान रखना होगा। अपने पासवर्ड पर हमेशा ध्यान दें कि वह एक मजबूत और ऐसा पासवर्ड हो, जो कोई भी आसानी ने जान न पाए। इसके साथ ही फैक अकाउंट से बचने के लिए फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने से पहले उसके अकाउंट को अच्छे से चेक कर लें। इन सभी बातों का ध्यान रख आप फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं।