LOADING...
इंटरनेट पर सुरक्षित रहें बच्चे, इंस्टाग्राम ने लॉन्च की 'पेरेंट्स गाइड'

इंटरनेट पर सुरक्षित रहें बच्चे, इंस्टाग्राम ने लॉन्च की 'पेरेंट्स गाइड'

Feb 10, 2021
08:00 am

क्या है खबर?

इंस्टाग्राम ने भारत में 'पेरेंट्स गाइड' लॉन्च की है, जिसका मकसद पेरेंट्स को प्लेटफॉर्म पर मौजूद सुरक्षा फीचर्स की जानकारी देना है। गाइड के 2021 वर्जन में पेरेंट्स को बताया गया है कि किस तरह उनके बच्चे सोशल मीडिया का सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। नई गाइड 9 फरवरी को 'सेफर इंटरनेट डे' से पहले भारत समेत कई देशों में रोलआउट की गई है। इंस्टाग्राम इंटरनेट सुरक्षा अभियान के लिए भारतीय संगठनों से भी इनपुट्स लिए गए हैं।

मकसद

अपने बच्चों को सुरक्षित रखें पेरेंट्स

इंस्टाग्राम चाहती है कि ऑनलाइन सोशल प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते वक्त बच्चों को किसी तरह की साइबर बुलीइंग का शिकार ना होना पड़े। इसके लिए पेरेंट्स को कुछ बातों का ध्यान रखने और उन्हें लागू करने की सलाह दी गई है। गाइड में बताया गया है कि इंस्टाग्राम ने अनचाहे इंटरैक्शंस को ब्लॉक करने के लिए कई जरूरी कदम उठाए हैं। ऐप चाहती है कि पेरेंट्स बच्चों की सुरक्षा के लिए उनकी इंस्टाग्राम ऐक्टिविटी पर नजर रखें।

खतरा

पेरेंट्स लगा सकते हैं खतरे का अंदाजा

इंस्टाग्राम इंडिया की पब्लिक पॉलिसी एंड कम्युनिटी आउटरीज मैनेजर तारा बेदी ने कहा कि गाइड इंस्टाग्राम की खास शर्तों को समझकर उन्हें बच्चों की इंस्टाग्राम ऐक्टिविटी पर लागू कर पाएंगे। गाइड में एक कन्वर्सेशन स्टार्टर सेक्शन दिया गया है, जिसका इस्तेमाल करते हुए पेरेंट्स को बच्चों से 10 सवाल पूछने होंगे और मिलने वाले जवाब के आधार पर किसी संभावित खतरे का अंदाजा लगाया जा सकेगा। इस तरह पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए इंटरनेट पर सुरक्षित माहौल सुनिश्चित कर पाएंगे।

Advertisement

बदलाव

नए फीचर्स के बारे में जानें पेरेंट्स

इंस्टाग्राम ऐप में शामिल किए गए नए फीचर्स की जानकारी भी नई पेरेंट्स गाइड में दी गई है। इसमें बताया गया है कि प्राइवेट अकाउंट और हाइड ऑफेंसिव कॉमेंट्स टॉगल कैसे काम करते हैं। साथ ही ऐक्टिविटी डैशबोर्ड की जानकारी पेरेंट्स को दी गई है, जहां देखकर वे तय कर सकते हैं कि बच्चे रोज कितना वक्त प्लेटफॉर्म पर बिताएंगे। गाइड में DM रीचेबिलिटी कंट्रोल्स, बल्क कॉमेंट्स मैनेजमेंट और सपोर्ट रिक्वेस्ट्स फीचर्स के बारे में बताया गया है।

Advertisement

उम्मीद

ताकि यूजर्स के लिए सुरक्षित रहे इंटरनेट

इंस्टाग्राम ने कई फीचर्स बीते दिनों ऐप में शामिल किए हैं, जिससे बेहतर प्राइवेसी मिले। DM रीचेबिलिटी कंट्रोल्स के साथ क्रिएटर और बिजनेस अकाउंट्स तय कर सकते हैं कि कौन उन्हें इंस्टाग्राम डायरेक्ट ग्रुप में शामिल कर पाएगा। वहीं, बल्क कॉमेंट मैनेजमेंट फीचर से एकसाथ मल्टिपल अकाउंट्स के कॉमेंट्स को डिलीट, ब्लॉक या रिस्ट्रिक्ट किया जा सकेगा। इंस्टाग्राम भारत में आरंभ इंडिया इनीशिएटिव, यंग लीडर्स फॉर ऐक्टिविटी सिटिजनशिप और सुसाइड प्रिवेंशन इंडिया फाउंडेशन के साथ मिलकर काम कर रही है।

Advertisement