फेसबुक मैसेंजर के लिए भी आया डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर, जानें कैसे करें एक्टिवेट
क्या है खबर?
इस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप के बाद अब फेसबुक मैसेंजर के लिए डिसअपीयरिंग मैसेज का नया फीचर पेश किया गया है।
अभी कुछ दिनों पहले ऐसा ही फीचर व्हाट्सऐप के लिए जारी किया गया था। अब यह सुविधा फेसबुक मैसेंजर के यूजर्स को भी मिलेगी।
जैसै ही यूजर किसी कॉन्टैक्ट की चैट से बाहर आएगा, वैनिश मोड के कारण डिसअपीयरिंग मैसेज के तौर पर भेजा गया मैसेज अपने आप गायब हो जाएगा।
इसे उपयोग करने के लिए इसको इनेबल करना होगा।
वैनिश मोड
फोटोज और वीडियोज के लिए भी लागू होगा वैनिश मोड
फेसबुक मैसेज का यह फीचर व्हाट्सऐप के डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर जैसा ही है, लेकिन यह थोड़ा अलग तरह से काम करता है।
इसकी मदद से अब फेसबुक मैसेंजर पर यूजर्स के पर्सनल मैसेज अधिक सुरक्षित रहेंगे।
कोई भी उनके द्वारा भेजे गए मैसेज को चैट में सेव नहीं रख पाएगा। मैसेज पढ़ने के बाद चैट से बाहर आते ही वह गायब हो जाएगा।
वैनिश मोड टेक्स्ट मैसेज के साथ-साथ फोटोज, वीडियो और वॉयस मैसेज के लिए भी लागू होगा।
तरीका
कैसे करें एक्टिवेट?
वैनिश मोड को एक्टिवेट करना बहुत आसान है। इसके लिए यूजर्स को सेटिंग में जाने की भी जरूरत नहीं है।
इसे एक्टिवेट करने के लिए आपको जिस कॉन्टेक्स को डिसअपीयरिंग मैसेज भेजना है। उसको सिलेक्ट करें।
चैट में जाकर स्वाइप अप करें। ऐसा करते है ही चैट का बैकग्राउंड ब्लैक दिखाई देगा और सामने स्क्रीन पर एक वैनिश मोड के लिए बैनर आ जाएगा।
इस पर टैप करें और बाहर आने के लिए एक बार फिर स्वाइप अप करें।
जानकारी
कैसे करें डिसेबल?
वैनिश मोड को डिसेबल करने के लिए स्क्रीन पर सबसे ऊपर एक बटन दिया गया होगा, जिस पर टर्न ऑफ वैनिश मोड लिखा दिखाई देगा। उस पर टैप करें। अब आपके द्वारा भेजा गया मैसेज रिसीवर के पढ़ने के बाद गायब नहीं होगा।
जानकारी
इन यूजर्स के लिए है उपलब्ध
फेसबुक ने अनुसार वैनिश मोड को धीरे-धीरे रोल आउट किया जा रहा है।
वर्तमान में यह सुविधा संयुक्त राज्य अमेरिका और कुछ अन्य देशों के फेसबुक मैसेंजर के लिए उपलब्ध है।
जल्दी ही यह दुनियाभर के फेसबुक मैसेंजर यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर कोई डिसअपीयरिंग मैसेज के तौर पर भेजे गए मैसेज का स्क्रीनशॉट लेता है तो यूजर्स को इसके लिए नोटिफिकेशन आएगी।
इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम में भी देखने को मिलेगा बदलाव
सिर्फ व्हाट्सऐप और फेसबुक मैसेंजर में ही नहीं बल्कि इंस्टाग्राम में भी यूजर्स को जल्द ही कई बदलाव देखने को मिलेंगे।
कंपनी इंस्टाग्राम ऐप को नया लुक देने की तैयारी कर रही है। इसके तहत एक्टिवेट टैब अब होम स्क्रीन पर सबसे ऊपर डायरेक्ट मैसेज और न्यू पोस्ट के पास दिखाई देगा।
वहीं रील्स का ऑप्शन स्क्रीन पर सबसे नीचे मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी नई शॉप बटन भी ऐड करने वाली है।