कोविड-19 से जुड़ी राहत मरीजों तक पहुंचाएगी ट्रूकॉलर ऐप, जल्द मिलेगा अपडेट
क्या है खबर?
स्पैम कॉल्स डिटेक्ट करने वाली ऐप ट्रूकॉलर पर यूजर्स को जल्द अपडेट्स दिए जाएंगे, जिनके साथ उनतक कोविड-19 से जुड़ी मदद पहुंच सके।
ट्रूकॉलर ने अपने कोविड हेल्थकेयर डायरेक्टरी फीचर को बेहतर बनाने के लिए मैपमायइंडिया और फैक्टचेकर के साथ पार्टनरशिप की है।
बता दें, कोविड हेल्थकेयर डायरेक्टरी फीचर ऐप में पिछले महीने दिया गया था।
नई साझेदारियों के बाद ट्रूकॉलर के मौजूदा फीचर में सुधार किया जाएगा और मदद खोज रहे कोविड-19 संक्रमित मरीजों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।
साझेदारी
कोविड पॉइंट्स और वेरिफाइड नंबरों की जानकारी
फैक्ट चेकिंग प्लेटफॉर्म, फैक्टचेकर की मदद से ट्रूकॉलर यूजर्स कॉन्टैक्ट नंबर वेरिफाइ कर सकेंगे और कोराना संक्रमित मरीजों तक मदद पहुंचेगी।
वहीं, मैपमायइंडिया 60,000 से ज्यादा कोविड से जुड़े पॉइंट्स ऑफ इंटरेस्ट डायरेक्टरी में शामिल करने वाली है।
इन पॉइंट्स में देशभर में बनाए गए कोविड-19 वैक्सिनेशन सेंटर्स के अलावा, कोविड-19 अस्पतालों और टेस्ट सेंटर्स को भी शामिल किया गया है।
ट्रूकॉलर ऐप में मिलने वाले मैपमायइंडिया बैनर पर टैप कर इनके बारे में जानकारी ली जा सकेगी।
फीचर
पिछले महीने नया टूल लाई ट्रूकॉलर
ट्रूकॉलर की ओर से अप्रैल, 2021 में नया कोविड हॉस्पिटल डायरेक्टरी टूल भारतीय यूजर्स के लिए लाया गया था।
यह डायरेक्टरी मेन ऐप्लिकेशन का हिस्सा बनाई गई है और इसे मेन्यू या फिर डायलर से ऐक्सेस किया जा सकता है।
इस डायरेक्टरी में कई कोविड अस्पतालों के फोन नंबर और एड्रेस शामिल किए गए हैं।
ये अस्पताल भारत के अलग-अलग राज्यों में हैं और इनकी लिस्ट आधिकारिक सरकारी डाटाबेस से ली गई है।
सर्च
आसानी से मदद खोज सकते हैं यूजर्स
ट्रूकॉलर ने कोविड हॉस्पिटल डायरेक्टरी टूल में एक सर्च बटन भी दिया है, जिससे यूजर्स नजदीकी पॉइंट या अस्पताल आसानी से तलाश सकें।
हालांकि, यह समझना जरूरी है कि इस डायरेक्टरी में दिए गए अस्पतालों में बेड्स उपलब्ध होने या मेडिकल उपकरण होने की गारंटी नहीं है लेकिन इन पॉइंट्स तक पहुंचा जा सकता है।
मैपमायइंडिया और फैक्टचेकर के इंटीग्रेशन के बाद कंपनी ऐप पर यूजर्स को बेहतर और सटीक जानकारी दे पाएगी।
मैप्स
गूगल मैप्स पर भी मिलेगा नया फीचर
सर्च इंजन कंपनी गूगल ने भी इससे पहले अपनी मैप्स ऐप में कोविड-19 मरीजों की मदद से जुड़ा नया फीचर देने की बात कही है।
कंपनी ने मैप्स यूजर्स के लिए पायलट फीचर लॉन्च किया है, जिसके साथ वे चुनिंदा लोकेशंस में हॉस्पिटल्स और मेडिकल ऑक्सीजन सप्लायर्स के बारे में पता कर सकते हैं।
यूजर्स से मिलने वाले फीडबैक के बाद गूगल यह फीचर देश के बाकी शहरों में भी लेकर आ सकती है।