बिना देखे ही खत्म कर सकेंगे अपनी पसंदीदा वेब सीरीज, नेटफ्लिक्स लाई नया फीचर
वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस नेटफ्लिक्स पर यूजर्स को ढेरों फीचर्स मिलते हैं, जो इसे बाकी प्लैटफॉर्म्स से अलग बनाते हैं। अब कंपनी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अनोखा फीचर लेकर आई है, जिसके साथ बिना देखे ही आप कोई भी वेब सीरीज खत्म कर पाएंगे। बेशक नेटफ्लिक्स का सीधा वास्ता वीडियो से हो, लेकिन नए फीचर की मदद से आप किसी भी वेब सीरीज या शो को देखने के बजाय सुन पाएंगे। इस फीचर का नाम 'वीडियो ऑफ' रखा गया है।
कैसे काम करेगा नया फीचर?
अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन या टैबलेट पर नेटफ्लिक्स इस्तेमाल करते हैं तो फुल-स्क्रीन वीडियो प्लेयर में नया 'वीडियो ऑफ' (Video Off) बटन आपको दिखेगा। इस बटन पर टैप करते ही शो या वेब सीरीज का वीडियो दिखना बंद हो जाएगा और केवल ऑडियो सुनाई देगा। नए बटन पर टैप करने के बाद वीडियो के अलावा प्लेबैक कंट्रोल्स और ब्राइटनेस कंट्रोलर स्लाइडर भी स्क्रीन पर दिखना बंद हो जाएगा। इस तरह शो का केवल ऑडियो सुनने को मिलेगा।
स्पीकर या हेडफोन पर सुनें पूरा शो
नए बटन के अलावा ऐप की सेटिंग्स में भी एक ऑडियो ओनली ऑप्शन दिया गया है। यूजर्स चुन पाएंगे कि वीडियो ऑफ करने पर किसी शो, मूवी या वेब सीरीज का ऑडियो उन्हें कैसे सुनाई देगा। सेटिंग्स में यूजर्स को 'ऑलवेज ऑन', 'हेडफोन या एक्सटर्नल स्पीकर्स' और 'ऑफ' जैसे विकल्प दिए गए हैं। नया फीचर रोलआउट कर दिया गया है, लेकिन सभी यूजर्स तक पहुंचने में अभी कुछ दिन का वक्त लग सकता है।
क्या है नए फीचर का फायदा?
नेटफ्लिक्स का नया फीचर उन यूजर्स के बहुत काम आएगा, जिन्हें ऑडियो बुक्स या ऑडियो स्टोरीज सुनना पसंद है। इसके अलावा जिन यूजर्स के पास बैठकर कोई वेब सीरीज देखने का वक्त नहीं है, नया बटन उन्हें भी पसंद जरूर आएगा। दरअसल, नए फीचर के साथ बिना स्क्रीन के सामने बैठे कोई और काम करते हुए भी अपना पसंदीदा शो सुना जा सकेगा। इस तरह की खास सर्विस के साथ नेटफ्लिक्स ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म्स को भी टक्कर दे सकती है।
साल 2020 में बढ़े नेटफ्लिक्स यूजर्स
नया फीचर अभी केवल एंड्रॉयड यूजर्स को दिया गया है और बाद में iOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी मिल सकता है। वीडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स की ओर से हाल ही में बताया गया कि 2020 में भारतीय यूजर्स ने सबसे ज्यादा नेटफ्लिक्स देखा। साल 2020 में 80 प्रतिशत से ज्यादा भारतीय यूजर्स ने हर हफ्ते एक मूवी देखी। नेटफ्लिक्स की मानें तो 2019 के मुकाबले साल 2020 में रोमांटिक फिल्में 250 प्रतिशत तक ज्यादा देखी गईं।