सैमसंग ने लॉन्च किए इन्फिनिटी डिस्प्ले वाले दो नए बजट स्मार्टफोन, कीमत Rs. 7,990 से शुरू
क्या है खबर?
सैमसंग ने भारत में अपने बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी M10 और M20 लॉन्च कर दिए हैं।
सैमसंग ने शाओमी को टक्कर देने के लिए इन फोन को बाजार में उतारा है।
इन फोन में इन्फिनिटी-V डिस्प्ले, डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। दोनों फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करते हैं।
ये दोनों फोन 5 फरवरी से अमेजन इंडिया और सैमसंग इंडिया ई-स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
आइये जानते हैं इन फोन के बारे में।
गैलेक्सी M10
सैमसंग गैलेक्सी M10 पर एक नजर
सैमसंग गैलेक्सी M10 इन दोनों फोन में से सबसे सस्ता है। इसमें कंपनी ने 6.2 इंच एचडी प्लस इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया गया है।
इसमें एक्सिनोस 7870 SoC है। यह दो वेरिएंट में मौजूद है। पहले वेरिएंट में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज का ऑप्शन है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है।
2GB/16GB वेरिएंट की कीमत Rs. 7,990 और 3GB/32GB मॉडल की कीमत Rs. 8,990 रखी गई है।
गैलेक्सी M20
M20 में मिलते हैं ज्यादा फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी M20 में गैलेक्सी M10 से ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं। M20 में 6.3 इंच फुल एचडी प्लस (1080x2340 पिक्सल) इनफिनिटी-V डिस्प्ले लगा हुआ है।
यह एक्सिनोस 7904 चिप पर रन करता है। यह 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के दो वेरिएंट में मौजूद है।
3GB रैम वाले मॉडल की कीमत Rs. 10,990 और 4GB रैम वाले मॉडल की कीमत Rs. 12,990 रखी गई है।
कैमरे की क्षमता
कैसा है इन फोन में लगा कैमरा
गैलेक्सी M10 और M20 में लगभग एक जैसा ही रियल डुअल कैमरा सेटअप लगा है।
इसमें एक कैमरा 13MP और दूसरा कैमरा 5MP का है। इनमें अल्ट्रा-वाइड सेंसर लगा है।
फ्रंट की बात करें तो M10 के फ्रंट पर 5MP का कैमरा और M20 में 8MP का कैमरा लगा है।
ध्यान देने वाली बात है कि दोनों फोन में माइक्रो एसडी की मदद से स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी और बैटरी
कैसी है कनेक्टिविटी और बैटरी
गैलेक्सी M10 के बारे में कंपनी का दावा है कि इसमें लगी 3,400mAh की बैटरी एक पूरे दिन का बैकअप देगी।
वहीं M20 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। दोनों फोन की बैटरी USB Type-C की मदद से चार्ज की जा सकती है।
फेस आईडी की बात करें तो दोनों फोन को फेस रिकग्नेशन के जरिए लॉक-अनलॉक किया जा सकता है।
M20 में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है, लेकिन M10 में यह फीचर्स नहीं है।