मोबाइल डाटा की खपत में दूसरे नंबर पर भारत, 2020 में हर महीने की औसत 14.6GB
क्या है खबर?
भारतीय यूजर्स दुनिया के लगभग सभी देशों के मुकाबले अपने स्मार्टफोन्स पर मोबाइल डाटा ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।
सामने आया है कि साल 2020 में भारत डाटा खर्च करने के मामले में दूसरे नंबर पर रहा है।
यह जानकारी एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट 2021 में शेयर किए गए डाटा से सामने आई है।
पिछले साल भारत ने स्मार्टफोन्स डाटा ट्रैफिक के मामले में केवल गल्फ कॉपरेशन काउंसिंल (GCC) देशों से पीछे रहा है।
रिपोर्ट
कोविड-19 के चलते बढ़ा डाटा का इस्तेमाल
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2020 में भारत में हर स्मार्टफोन पर एवरेज ट्रैफिक हर महीने करीब 14.6 GB रहा।
जबकि, साल 2020 में हर महीने भारतीय यूजर्स ने स्मार्टफोन्स पर औसत 13 GB डाटा इस्तेमाल किया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, "कोविड-19 महामारी की वजह से भारत का डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन तेजी से हुआ है और डिजिटल पेमेंट्स, हेल्थ कंसल्टेशंस से लेकर ऑनलाइन रिटेल और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जरूरत बढ़ी है।"
डाटा
इतना बढ़ जाएगा डाटा का इस्तेमाल
रिपोर्ट की मानें तो भारत में प्रति स्मार्टफोन खर्च होने वाला एवरेज डाटा ट्रैफिक साल 2026 तक 40 GB तक बढ़ जाएगा।
भारत में सभी स्मार्टफोन्स पर खर्च होने वाले डाटा के साथ कुल मोबाइल ट्रैफिक प्रतिमाह 9.5 एग्जाबाइट्स तक बढ़ चुका है और इसके 41 एग्जाबाइट्स प्रति माह तक बढ़ने की उम्मीद की जा रही है।
बता दें, एक एग्जाबाइट की वैल्यू एक अरब गीगाबाइट्स के बराबर होती है।
4G
सबसे बड़े मार्केट शेयर पर 4G का कब्जा
भारत में 4G सब्सक्रिप्शन से जुड़ा डाटा बताता है कि 2020 तक इसके करीब 68 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं, जो साल 2026 तक बढ़कर 83 करोड़ तक पहुंच सकते हैं।
इस तरह 4G के मामले में कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) तीन प्रतिशत बढ़ जाएगा।
पिछले साल भारत में 4G का बड़ा मार्केट तैयार होगा और कुल मोबाइल डाटा सब्सक्रिप्शंस का 61 प्रतिशत हिस्सा 4G नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए पाया गया।
5G
इस साल आने वाली है 5G टेक्नोलॉजी
4G के बाद भारत 5G टेक्नोलॉजी के स्वागत को तैयार है और भारती एयरटेल ने इसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2026 तक भारत में करीब 26 प्रतिशत मोबाइल सब्सक्रिप्शंस 5G नेटवर्क आधारित होंगे।
इसके अलावा 4G टेक्नोलॉजी सबसे बड़े मार्केट का हिस्सा रहेगी और इसका शेयर 66 प्रतिशत तक पहुंच सकता है।
इतना वक्त बीतने के साथ 3G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल लगभग ना के बराबर हो जाएगा।
आंकड़े
भारत में इतने स्मार्टफोन यूजर्स
रिपोर्ट इशारा करती है कि साल 2020 तक भारत में कुल स्मार्टफोन सब्सक्रिप्शंस 81 करोड़ रिकॉर्ड किए गए।
सिर्फ भारत की बात करें तो अगले पांच साल तक यह आंकड़ा बढ़कर 1.2 अरब यूजर्स तक पहुंच सकता है।
रिपोर्ट में बताया गया कि कुल मोबाइल फोन सब्सक्रिप्शंस का करीब 72 प्रतिशत हिस्सा स्मार्टफोन यूजर्स रहे और इनमें से ज्यादातर अपने डिवाइस पर मोबाइल डाटा इस्तेमाल करते हैं और इंटरनेट ऐक्सेस कर रहे हैं।
जानकारी
दुनियाभर में 5G यूजर्स बढ़ेंगे
रिपोर्ट की मानें तो साल 2021 के आखिर तक दुनियाभर में 5G सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकता है। एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि 2022 शुरू होने तक दुनियाभर में 58 करोड़ 5G यूजर्स होंगे।