बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम हुआ लॉन्च, छोटे बदलावों के साथ PUBG मोबाइल जैसा गेमप्ले
लंबे वक्त से चल रही चर्चा और क्राफ्टॉन की ओर से शेयर किए जा रहे टीजर्स के बीच बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम का अर्ली ऐक्सेस वर्जन लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी बीटा टेस्टर्स के लिए 17 जून को बैटल रॉयल गेम लेकर आई है और यह PUBG मोबाइल का रीब्रैंडेड वर्जन है। भारत में इस गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशंस पिछले महीने शुरू किए गए थे और यूजर्स बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम का हिस्सा भी बन सकते थे।
बिल्कुल PUBG मोबाइल जैसा गेमप्ले एक्सपीरियंस
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम का डाउनलोड साइज 721MB सामने आया है और यूजर्स एक्सट्रा रिसोर्सेज को गेम के अंदर दिए गए सेक्शन से डाउनलोड कर पाएंगे। इसका फायदा कम स्टोरेज स्पेस वाले डिवाइसेज पर गेमिंग करने वालों को मिलेगा। क्राफ्टॉन बेशक गेम को नए नाम के साथ लाई है और इसकी तुलना PUBG मोबाइल के साथ ना करने की सलाह दे रही है लेकिन गेमप्ले एक्सपीरियंस बिल्कुल पुराने बैटल रॉयल गेम जैसा ही है।
रीस्टोर कर सकेंगे अपने अकाउंट का डाटा
नए लॉन्च के साथ ही एक बात और साफ हो गई है कि PUBG मोबाइल गेम पर की गई प्रोग्रेस बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में ट्रांसफर करने का विकल्प भी गेमर्स को मिलेगा। गेम शुरू होने के साथ ही यूजर्स को सोशल मीडिया अकाउंट्स से पुराना डाटा ट्रांसफर करने का विकल्प देता है। यानी कि अगर आपने PUBG मोबाइल गेम को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के साथ लिंक किया था, तो सारी प्रोग्रेस नए गेम में मिल जाएगी।
देखने को मिले कुछ छोटे बदलाव
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में PUBG मोबाइल गेम से क्या बदला है, इसका जिक्र करें तो नए गेम में कैरेक्टर को गोली लगने पर लाल रंग के खून के बजाय हरे रंग का इफेक्ट दिखाया गया है। इसके अलावा गेम शुरू होने पर कैरेक्ट पूरे कपड़ों में नजर आता है और उसे अलग से कपड़े नहीं पहनाने पड़ते। गेम के दौरान यूजर्स को जहां पहले 'किल्ड' दिखता था, वहां अब 'डिफीटेड' और 'फिनिश्ड' लिखा नजर आता है।
जल्द सभी यूजर्स डाउनलोड कर पाएंगे गेम
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम का बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम फुल हो चुका है, यानी कि आप अर्ली ऐक्सेस वर्जन डाउनलोड करने के लिए बीटा प्रोग्राम का हिस्सा नहीं बन सकते। हालांकि, अर्ली ऐक्सेस लॉन्च होने का मतलब है कि यूजर्स को जल्द ही स्टेबल रिलीज भी मिलेगा और सभी इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर पाएंगे। गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशंस शुरू हो चुके हैं और प्री-रजिस्टर करने वाले यूजर्स को कुछ खास गिफ्ट्स भी मिलेंगे।
पहले जितनी परमिशंस की जरूरत नहीं
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम डाउनलोड करने के बाद ढेरों परमिशंस नहीं मांगता और केवल दो परमिशंस स्टोरेज और माइक्रोफोन देनी होती हैं। कंपनी ने सरकार से वादा किया है कि यूजर्स का डाटा भारत में स्टोर किया जाएगा और सुरक्षित रहेगा इसलिए यूजर्स केवल भारतीय सर्वर में गेमिंग कर पाएंगे। इसके अलावा पहली बार सेटअप करते वक्त गेम ढेर सारे नोटिफिकेशंस दिखाता है और पूछता है कि यूजर 18 साल से ज्यादा उम्र का है या नहीं।
पिछले महीने उठी है बैन की मांग
पिछले महीने अरुणाचल प्रदेश के विधायक नीनॉन्ग एरिंग ने बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया पर बैन लगाने की मांग उठाई है। एरिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गेम पर बैन लगाने की मांग की और कहा है कि यह पिछले साल बैन किए गए PUBG मोबाइल गेम का री-लॉन्च है। उनका आरोप है कि क्राफ्टॉन चाइनीज कंपनी टेंसेंट के साथ मिलकर काम कर रही है। दरअसल, PUBG मोबाइल गेम यूजर्स डाटा की सुरक्षा से जुड़ी चिंता के चलते बैन किया गया था।