Page Loader
पेटीएम का 'सिक्योरिटी शील्ड' फीचर क्या है, इसका उपयोग कैसे करें?
पेटीएम का 'सिक्योरिटी शील्ड' फीचर काफी उपयोगी है

पेटीएम का 'सिक्योरिटी शील्ड' फीचर क्या है, इसका उपयोग कैसे करें?

Dec 30, 2024
07:44 pm

क्या है खबर?

पेटीएम में मिलने वाली 'सिक्योरिटी शील्ड' सुविधा यूजर्स की बैंकिंग और व्यक्तिगत जानकारी को ऑनलाइन धोखाधड़ी और चोरी से बचाने के लिए डिजाइन की गई है। पेटीएम ऐप में अनधिकृत पहुंच के खिलाफ यह सुरक्षा की अतिरिक्त परत के रूप में कार्य करती है। यूजर्स अपने फोन के स्क्रीन लॉक, पासकोड, या बायोमेट्रिक सुरक्षा जैसे फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस लॉक का उपयोग करके इसे सक्रिय कर सकते हैं। यह सुविधा विशेष रूप से संवेदनशील डाटा की सुरक्षा सुनिश्चित करती है।

सुरक्षा

इसकी कार्यक्षमता और सुरक्षा

पेटीएम सिक्योरिटी शील्ड लॉग इन करते ही सक्रिय हो जाती है। यह सुनिश्चित करती है कि केवल अधिकृत व्यक्ति ही ऐप का उपयोग कर सके। बिना फोन लॉक वाले यूजर्स के लिए स्क्रीन पर शील्ड एक्टिवेशन का पॉप-अप आता है, जो इसे अनिवार्य बनाता है। इस शील्ड का उद्देश्य यूजर्स को डिजिटल धोखाधड़ी, डाटा चोरी और हैकिंग जैसे खतरों से बचाना है। यह बैंकिंग विवरण, वित्तीय जानकारी और अन्य संवेदनशील डाटा की सुरक्षा के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है।

तरीका

इस फीचर को चालू कैसे करें?

पेटीएम सिक्योरिटी शील्ड को एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को पेटीएम ऐप इंस्टॉल और लॉन्च करना होता है। लॉग इन करने पर, 'इनेबल' का विकल्प दिखाई देता है, जिस पर क्लिक करके शील्ड सक्रिय की जा सकती है। यह पासकोड, फिंगरप्रिंट, या फेस ID जैसे बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की मांग करती है। इससे केवल अधिकृत व्यक्ति को ही ऐप तक पहुंच मिलती है। इस प्रक्रिया से संभावित धोखाधड़ी के खिलाफ सुरक्षा मजबूत होती है और यूजर्स सुरक्षित महसूस करते हैं।