Page Loader
इंस्टाग्राम वीडियो कॉल के समय कैसे करें स्क्रीन शेयर? जानिए आसान तरीका 
इंस्टाग्राम पर स्क्रीन शेयर कर आप दूसरों को स्मार्टफोन मौजूदा सामग्री आसानी से दिखा सकते हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

इंस्टाग्राम वीडियो कॉल के समय कैसे करें स्क्रीन शेयर? जानिए आसान तरीका 

Dec 11, 2024
08:09 am

क्या है खबर?

मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन शेयर करने का फीचर देती है। यह सहयोग, दूरस्थ शिक्षा और अन्य उद्देश्यों के लिए एक उपयोगी टूल है। आप वीडियो कॉल के दौरान कोई प्रेजेंटेशन, कोई दस्तावेज साझा करना चाहते हों या किसी को अपने स्मार्टफोन पर कुछ दिखाना चाहते हों तो स्क्रीन शेयरिंग से इसे आसानी से कर सकते हैं। आइये जानते हैं इंस्टाग्राम पर वीडियो कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन शेयर कैसे करें।

तरीका 

ऐसे कर सकते हैं अपनी स्क्रीन शेयर

जिस व्यक्ति या ग्रुप के साथ आप अपनी स्क्रीन साझा करना चाहते हैं, उसके साथ वीडियो कॉल शुरू करें। एक बार कॉल शुरू होने पर नीचे स्क्रीन शेयर बटन (ऊपर की ओर तीर वाला एक बॉक्स) पर टैप करें। अपनी स्क्रीन साझा करने के लिए 'स्टार्ट नाउ' को चुनें। स्क्रीन शेयर करते समय अपने वीडियो कॉल को छोटी फ्रेम में दिखाने के लिए मिनिमाइज बटन पर टैप करें। अब आपकी स्क्रीन शेयर होनी शुरू हो जाएगी।

बंद 

ऐसे बंद करें शेयरिंग

आप अपनी स्क्रीन शेयर को बंद करना चाहते हैं तो 'स्टॉप शेयरिंग' बटन पर टैप करें। यह स्क्रीन के ऊपर बाईं ओर लाल आइकन के रूप में दिखाई देता है। शेयरिंग बंद होने के बाद भी वीडियो कॉल समाप्त नहीं होती और आपकी बातचीत जारी रहती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि स्क्रीन शेयरिंग के दौरान आपके स्मार्टफोन पर नोटिफिकेशन सहित सब कुछ दूसरे व्यक्ति को दिखाई देता है। अधिकतम 8 लोगों को स्क्रीन शेयर कर सकते हैं।