गूगल के फाइंड माय डिवाइस फीचर का करना है सेटअप? यह है आसान तरीका
स्मार्टफोन में हमारे बहुत से व्यक्तिगत और महत्वपूर्ण फोटो, वीडियो समेत अन्य डाटा मौजूद होते हैं। ऐसे में अगर हमारा स्मार्टफोन को जाता है तो यह एक गंभीर समस्या हो सकती है। फोन को प्राप्त करके कोई भी हमारे गोपनीय जानकारी को चुराकर हमारे खिलाफ उसका उपयोग कर सकता है। हालांकि, गूगल अपने एंड्रॉयड यूजर्स को डाटा को खोजने, लॉक करने या डिलीट करने में मदद करने के लिए फाइंड माय डिवाइस फीचर प्रदान करता है।
फाइंड माय डिवाइस फीचर का कैसे करें सेटअप?
सुनिश्चित करें कि आपके पास एंड्रॉयड 4.1 या इसके ऊपर के वर्जन वाला एंड्रॉयड डिवाइस है। इसका सेटअप करने के लिए डिवाइस की 'सेटिंग्स' में जाकर 'लोकेशन' पर क्लिक करके 'लोकेशन सर्विसेज' पर क्लिक करें और अपने डिवाइस को किसी गूगल अकाउंट से लिंक करें। उसके बाद 'सेटिंग्स' में जाएं और 'गूगल' पर क्लिक करके 'फाइंड माय डिवाइस' पर टैप करें और जरूरी अनुमति दें। फीचर का उपयोग करने के लिए डिवाइस में हमेशा इंटरनेट को कनेक्ट रखें।
कैसे करें इस फीचर का उपयोग?
अगर आपका फोन खो जाता है या गिर जाता है तो फाइंड माय डिवाइस वेबसाइट खोलें या अपने किसी अन्य एंड्रॉयड डिवाइस में फाइंड माय डिवाइस ऐप को डाउनलोड करें। इसके बाद अपने इस डिवाइस में उसे गूगल अकाउंट को लॉगिन करें जो आपके खोए हुए फोन में लोगों है और जरूरी अनुमति दें। अकाउंट लॉगिन होने के बाद फाइंड माय डिवाइस ऐप या वेबसाइट पर आपको आपके फोन का लोकेशन दिखाने लगेगा।