गूगल मीट में मिला फेस टच-अप फिल्टर, इस तरह होगा उपयोगी
टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने अपनी मीटिंग ऐप गूगल मीट में एक नया फेस टच-अप फिल्टर पेश किया है। यह फीचर वीडियो मीटिंग के दौरान यूजर्स के लिए तब उपयोगी होता है, जब वह बगैर किसी खास तैयारी के खुद को खूबसूरत दिखाना चाहते हैं। कंपनी ने इस फीचर को अपने वेब यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू किया है। मोबाइल यूजर्स के लिए गूगल मीट का यह फीचर पहले से उपलब्ध है।
कैसा है नया फिल्टर?
नए फीचर के तहत यूजर्स को 2 (सटल और स्मूथिंग) फिल्टर मिलता है। सटल फिल्टर हल्का रंग को चिकना करने, आंखों के नीचे चमकाने और आंखों को सफेद करने में मदद करता है, जबकि स्मूथिंग फिल्टर इन प्रभावों को थोड़ा बढ़ाता है। यूजर्स आसानी से पोर्ट्रेट टच-अप को चालू या बंद कर सकते हैं और अपना पसंदीदा फिल्टर चुन सकते हैं। अगर आप इस फीचर का उपयोग नहीं कर पा रहें तो यह जल्द आपके लिए उपलब्ध होगा।
इन फीचर्स के लिए उपलब्ध है फीचर
गूगल मीट का पोर्ट्रेट टच-अप फीचर केवल कुछ खास प्लान्स पर भुगतान करने वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इसमें बिजनेस स्टैंडर्ड, बिजनेस प्लस, एंटरप्राइज एसेंशियल्स, एंटरप्राइज स्टार्टर, एंटरप्राइज स्टैंडर्ड, एंटरप्राइज प्लस, एजुकेशन प्लस, टीचिंग एंड लर्निंग अपग्रेड, गूगल वन और गूगल वर्कस्पेस इंडिविजुअल सब्सक्राइबर शामिल हैं। गूगल ने इससे पहले गूगल मीट में वीडियो इफेक्ट समेत कई नए फीचर्स को भी जोड़ा है। इसके तहत यूजर्स मीटिंग के दौरान अपने वीडियो पर कोई स्टिकर, फिल्टर और इफेक्ट लगा सकेंगे।