मोटोरोला एज 50 प्रो 3 अप्रैल को होगा लॉन्च, मिल सकते हैं ये खास फीचर्स
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला भारतीय बाजार में 3 अप्रैल को अपने एक और नए स्मार्टफोन मोटोरोला एज 50 प्रो को लॉन्च करने वाली है। ब्रांड ने पुष्टि की है कि मोटोरोला एज 50 प्रो में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर होगा, जिसे नवंबर, 2023 में लॉन्च किया गया था। यह प्रोसेसर क्वालकॉम फास्टकनेक्ट 6700 के साथ आता है, जो वाई-फाई 6/6E और ब्लूटूथ 5.3 को सक्षम करता है।
हैंडसेट में होगी 6.7 इंच की डिस्प्ले
मोटोरोला एज 50 प्रो में 6.7 इंच की pOLED कर्व्ड डिस्प्ले होगी, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करेगी। ब्रांड ने यह भी पुष्टि की है कि डिवाइस एंड्रॉयड 14 पर चलेगा और इसे 3 प्रमुख एंड्रॉयड अपडेट मिलेंगे, जिसका मतलब है कि इसमें एंड्रॉयड 17 तक एंड्रॉयड OS अपग्रेड होंगे। हैंडसेट में 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो 50W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
AI फीचर्स से लैस होंगे कैमरे
मोटोरोला एज 50 प्रो के रियर पैनल पर 3 कैमरे मिलेंगे, जिसमें 50MP का मुख्य, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 12MP का एक अन्य कैमरा मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 50MP का कैमरा मिलेगा। फ्रंट और रियर दोनों कैमरा सेटअप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स के मिलने की उम्मीद है। मोटोरोला एज 50 प्रो के कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में जानकारी लॉन्च के बाद सामने आएगी।