Page Loader
स्मार्टफोन में नई ऐप इंस्टॉल करते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान
नई ऐप इंस्टॉल करते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें (तस्वीर: अनस्प्लैश)

स्मार्टफोन में नई ऐप इंस्टॉल करते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान

Mar 23, 2024
06:03 pm

क्या है खबर?

आज ज्यादातर काम हम अपने स्मार्टफोन पर किसी ऐप की मदद से कर लेते हैं। गूगल प्ले स्टोर या किसी अन्य ऐप स्टोर से किसी भी नए ऐप को इंस्टॉल करते समय हम ज्यादा कुछ सोचते नहीं है और उनके नियमों और शर्तों को पढ़े बिना 'आई एग्री' बटन पर क्लिक कर देते हैं, जिससे डाटा चोरी होने का खतरा होता है। ऐसे में कोई नई ऐप इंस्टॉल करते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

सावधानी

ऐप इंस्टॉल करते समय इन बातों का रखें ध्यान

किसी भी नए ऐप को इंस्टॉल करते समय जब कभी स्टोरेज का परमिशन दें, तो यह ध्यान रखें कि क्या वास्तव में इस ऐप को आपके स्टोरेज के उन हिस्सों की जरूरत पड़ेगी, जिनका परमिशन मांगा जा रहा है। स्टोरेज का पूरा एक्सेस देने से ऐप आपके फोटो, कॉल डिटेल, मैसेज और अन्य डाटा का उपयोग कर सकती है, इसलिए इंस्टॉलेशन के दौरान ऐप को स्टोरेज परमीशन देते समय काफी ध्यान दें।

सावधानी

कैमरा और माइक्रोफोन का भी ध्यान से दें एक्सेस

ऐप इंस्टॉल करते समय स्टोरेज के तरह ही माइक्रोफोन और कैमरे का परमिशन देते समय भी काफी ध्यान दें। माइक्रोफोन और कैमरे का एक्सेस मिलने से आयात किसी भी समय आपके बातों और वीडियो को रिकॉर्ड कर सकती है, इसलिए यह बेहद संवेदनशील हो जाता है। किसी भी ऐप को इंस्टॉल करने से पहले उसके रिव्यू को पढ़ें और हमेशा कोई भी ऐप किसी विश्वसनीय ऐप स्टोर से ही इंस्टॉल करें।