गूगल पिक्सल 8a की डिस्प्ले सपोर्ट करेगी 120Hz रिफ्रेश रेट, मई में होगा लॉन्च
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी गूगल जल्द ही अपने पिक्सल 8a स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। इस हैंडसेट को लेकर कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
एंड्रायड अथॉरिटी की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल पिक्सल 8a की डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी, जो पिक्सल 7a में मिलेंगे वाली 90Hz रिफ्रेश रेट से अधिक है। इसके साथ ही गूगल पिक्सल 8a की डिस्प्ले 1,400 निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करेगी।
फीचर्स
टेंसर G3 चिपसेट से लैस होगा हैंडसेट
लीक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल पिक्सल 8a बेहतर प्रदर्शन के लिए कंपनी के टेंसर G3 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 256GB स्टोरेज के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है।
यह हैंडसेट पिक्सल 8 से वजन में हल्का होगा और इसके डिस्प्ले का आकार पिक्सल 7a के समान 6.1 इंच हो सकता है।
गूगल ने पिक्सल 8 में पिक्सल 8 प्रो की तुलना में कम AI फीचर्स को दिया है, इसलिए पिक्सल 8a में भी सीमित AI फीचर्स मिलेंगे।
हैंडसेट
मई में लॉन्च हो सकता है हैंडसेट
गूगल पिक्सल 8a के रियर कैमरा सेटअप में 64MP का मुख्य और 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल सकता है। सेल्फी के लिए कंपनी इसमें 13MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दे सकती है।
गूगल 14 मई को I/O 2024 इवेंट आयोजित करने वाली है, जिसमें कंपनी अपने नए AI फीचर्स को लेकर घोषणा करेगी। इसी इवेंट में कंपनी पिक्सल 8a को भी लॉन्च कर सकती है।
हालांकि, कंपनी ने लॉन्च तिथि को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है।