Page Loader
गूगल अकाउंट में ऑन करें यह सुरक्षा फीचर, कर सकेंगे सुरक्षित ब्राउजिंग 
आप आसानी से एन्हांस्ड प्रोटेक्शन मोड ऑन कर सकते हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

गूगल अकाउंट में ऑन करें यह सुरक्षा फीचर, कर सकेंगे सुरक्षित ब्राउजिंग 

Mar 16, 2024
03:25 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने हाल ही में गूगल क्रोम वेब ब्राउजर के लिए एक सुरक्षा अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के तहत कंपनी गूगल क्रोम के पुराने सुरक्षा फीचर को अपग्रेड करके एक नया इन्हांस्ड प्रोटेक्शन मोड फीचर प्रदान करती है। यह फीचर गूगल अकाउंट यूजर्स को न केवल धोखाधड़ी वाली वेबसाइटों से बचाता है बल्कि दुर्भावनापूर्ण फाइल्स वाले डाउनलोड और अन्य खतरों से भी बचाता है, जिन्हें यूजर्स इंटरनेट पर पहचान सकते हैं।

प्रक्रिया

इन्हांस्ड प्रोटेक्शन मोड कैसे ऑन करें? 

अपने गूगल अकाउंट के लिए इन्हांस्ड प्रोटेक्शन मोड चालू करने के लिए सबसे पहले अपने गूगल अकाउंट पर जाएं और बाई और दिख रहे सिक्योरिटी विकल्प का चयन करें। अब नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और 'इन्हांस्ड सेफ ब्राउजिंग फॉर योर अकाउंट' विकल्प पर टैप करें। यहां मैनेज इनहांस से ब्राउजिंग को चुनकर एनहांस सेफ ब्राउजिंग को ऑन करें। गूगल क्रोम में इस फीचर का उपयोग करने के लिए क्रोम में अपने उसी गूगल अकाउंट को लॉगिन करें।

सुरक्षा

सुरक्षित ब्राउजिंग के लिए इन बातों का रखें ध्यान

सुरक्षित ब्राउजिंग के लिए कभी भी विश्वसनीय वेब ब्राउजर का ही उपयोग करें। किसी भी अनजान वेबसाइट पर मौजूद किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और अपने पासवर्ड और अन्य व्यक्तिगत जानकारी को केवल विश्वसनीय प्लेटफॉर्म पर ही दर्ज करें। अपने लैपटॉप, कंप्यूटर या स्मार्टफोन में कोई भी अनजान ऐप इंस्टॉल ना करें। इससे आपकी व्यक्तिगत जानकारी लीक हो सकती है और आप साइबर ठगी के भी शिकार हो सकते हैं।