व्हाट्सऐप के लिए इंटरनेट करना चाहते हैं बंद, सेटिंग्स में करें बस यह बदलाव
क्या है खबर?
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप हमारे मोबाइल का डाटा कई बार तब भी इस्तेमाल करती है, जब हम सक्रिय रूप से उसका उपयोग नहीं कर रहे होते हैं।
कई बार फोन पर इंटरनेट का उपयोग करके काम करने के दौरान भी बार-बार व्हाट्सऐप पर मैसेज आते हैं, जिससे हमारे काम पर प्रभाव पड़ता है।
हालांकि, आप एक आसान प्रक्रिया के तहत अपने एंड्रॉयड और आईफोन डिवाइस पर केवल व्हाट्सऐप के लिए इंटरनेट को बंद कर सकते हैं।
तरीका
एंड्रॉयड फोन में व्हाट्सऐप का इंटरनेट कैसे बंद करें?
एंड्रॉयड स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप के लिए इंटरनेट बंद करने के लिए डिवाइस की 'सेटिंग्स' में जाएं।
इसके बाद शाओमी हैंडसेट के लिए 'कनेक्शन और शेयरिंग' विकल्प पर क्लिक करें और वनप्लस या अन्य स्मार्टफोन के लिए 'मोबाइल नेटवर्क' विकल्प पर टैप करें।
अब 'डाटा यूज' विकल्प पर टैप करें। अंत में यहां से सूची में व्हाट्सऐप को ढूंढे और उस पर टैप करके उसे 'बैकग्राउंड डाटा' को डिसेबल कर दें।
तरीका
आईफोन में व्हाट्सऐप का इंटरनेट कैसे बंद करें?
आईफोन में व्हाट्सऐप के लिए डाटा को बंद करने के लिए सबसे पहले डिवाइस की सेटिंग्स में जाएं और मोबाइल डाटा या सेल्यूलर विकल्प पर टैप करें।
इसके बाद व्हाट्सऐप के डाटा यूज विकल्प पर जाएं और उसके टोंगल को बंद कर दें।
व्हाट्सऐप के लिए इंटरनेट एक्सेस बंद करने से ऐप को बैकग्राउंड में डाटा का उपयोग करने से रोककर आपके मोबाइल डाटा की बचत करने में मदद मिलती है।