Page Loader
सैमसंग गैलेक्सी वॉच 8 सीरीज नई हेल्थ फीचर्स के साथ लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
सैमसंग गैलेक्सी वॉच 8 नई हेल्थ फीचर्स के साथ लॉन्च (तस्वीर: सैमसंग)

सैमसंग गैलेक्सी वॉच 8 सीरीज नई हेल्थ फीचर्स के साथ लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

Jul 09, 2025
09:20 pm

क्या है खबर?

सैमसंग ने अपने अनपैक्ड 2025 इवेंट में आज (9 जुलाई) 2 नई स्मार्टवॉच गैलेक्सी वॉच 8 और गैलेक्सी वॉच 8 क्लासिक लॉन्च की हैं। नई डिवाइस के साथ कंपनी का फोकस बेहतर आराम, उन्नत स्वास्थ्य ट्रैकिंग और AI-संचालित विशेषताओं पर है। गैलेक्सी वॉच 8 अब तक की सबसे पतली और हल्की सैमसंग स्मार्टवॉच है। इसमें नया एक्सिनोस W1000 प्रोसेसर और गूगल का जेमिनी AI असिस्टेंट भी शामिल है, जो बॉक्स से बाहर ही उपलब्ध रहता है।

 डिजाइन 

गैलेक्सी वॉच 8 की डिजाइन और साइज 

गैलेक्सी वॉच 8 को 2 साइज (40 मिमी और 44 मिमी में पेश की गई है। यह ग्रेफाइट और सिल्वर रंगों में उपलब्ध है। इसमें सुपर AMOLED ऑलवेज ऑन डिस्प्ले है और आगे की तरफ सफायर क्रिस्टल लगा है। 44 मिमी वेरिएंट में 1.47 इंच और 40 मिमी वेरिएंट में 1.34 इंच की स्क्रीन मिलती है। वॉच 8 अब 11 प्रतिशत पतली है और पूरे दिन पहनने में ज्यादा आरामदायक है।

फीचर्स 

वॉच 8 की बैटरी और कनेक्टिविटी फीचर्स 

गैलेक्सी वॉच 8 में 3nm तकनीक वाला एक्सिनोस W1000 प्रोसेसर है। इसमें 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। 44 मिमी वेरिएंट में 435mAh और 40 मिमी में 325mAh की बैटरी मिलती है। ये दोनों नई वॉच फास्ट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं और लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए उपयुक्त हैं। इसमें डुअल GPS, वाई-फाई, LTE, ब्लूटूथ 5.3, NFC, और MIL-STD-810H ग्रेड की मजबूती भी दी गई है।

फीचर्स 

गैलेक्सी वॉच 8 क्लासिक के विशेष फीचर्स 

गैलेक्सी वॉच 8 क्लासिक 46 मिमी साइज में आता है और इसका वजन 63.5 ग्राम है। यह ब्लैक और व्हाइट रंगों में मिलेगा। इसमें वही सुपर AMOLED स्क्रीन है और रोटेटिंग बेजल दिया गया है, जो यूजर्स में काफी पसंद किया जाता है। इसमें 64GB स्टोरेज, 445mAh बैटरी और फास्ट चार्जिंग फीचर है। इसका डिजाइन कुशन शेप में है, जिससे यह कलाई पर अच्छी पकड़ और बेहतर स्थिरता देता है।

हेल्थ फीचर्स 

हेल्थ और फिटनेस से जुड़े स्मार्ट फीचर्स 

इन दोनों स्मार्टवॉच में नई हेल्थ ट्रैकिंग सुविधाएं जोड़ी गई हैं, जैसे एंटीऑक्सीडेंट इंडेक्स, वैस्कुलर लोड और एनर्जी स्कोर। यह नींद, तनाव और गतिविधि के आधार पर आपकी दैनिक स्थिति दिखाता है। इसके साथ ही ब्रीदिंग एक्सरसाइज, हाई स्ट्रेस अलर्ट और स्लीप एपनिया डिटेक्शन जैसी AI आधारित सुविधाएं भी दी गई हैं, जो स्वास्थ्य पर नजर रखने में मददगार हैं। रनिंग कोच और गैलेक्सी टुगेदर जैसे फीचर फिटनेस प्रेमियों के लिए खास हैं।

कीमत

कीमत और उपलब्धता की जानकारी 

भारत में इसकी कीमत अभी सामने नहीं आई है, लेकिन अमेरिका में वॉच 8 (40mm) वाई-फाई की कीमत 349.99 डॉलर (लगभग 29,900 रुपये) और LTE मॉडल की 399.99 डॉलर (लगभग 34,300 रुपये) है। 44mm वेरिएंट 379.99 डॉलर से शुरू होता है। क्लासिक वॉच 8 का वाई-फाई वर्ज़न 499.99 डॉलर (लगभग 42,800 रुपये) और LTE मॉडल 549.99 डॉलर (लगभग 47,100 रुपये) में उपलब्ध होगा। प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं और बिक्री 25 जुलाई से शुरू होगी।