
सैमसंग अगले हफ्ते आयोजित करेगी वर्चुअल अनपैक्ड इवेंट, गैलेक्सी S25 एज होगा लॉन्च
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग अगले हफ्ते 12 मई को एक वर्चुअल अनपैक्ड इवेंट आयोजित करने जा रही है।
यह इवेंट भारतीय समयानुसार 13 मई को सुबह 05:30 बजे शुरू होगा और इसे सैमसंग के न्यूजरूम और यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा।
कंपनी ने कहा है कि इस इवेंट में वह गैलेक्सी के विकास की झलक दिखाएगी और गैलेक्सी S सीरीज में एक नया एडवांस डिवाइस पेश करने की योजना भी है।
स्मार्टफोन
गैलेक्सी S25 एज से हटेगा पर्दा
इस इवेंट में सबसे बड़ा आकर्षण स्लिम और हल्के डिजाइन वाला गैलेक्सी S25 एज स्मार्टफोन होगा, जिसे पहली बार जनवरी में दिखाया गया था।
इसमें 200MP वाइड कैमरा लेंस होगा और यह गैलेक्सी AI तकनीक से लैस रहेगा। कंपनी का दावा है कि फोन का कैमरा स्मार्ट लेंस की तरह काम करेगा, जो खास पलों को पहचान कर बेहतर तस्वीरें लेने में मदद करेगा।
इसका डिजाइन S25 से पतला होगा और यह AI के जरिए कई स्मार्ट काम करेगा।
अन्य
नए AI टूल्स और डिवाइस की हो सकती है घोषणा
सैमसंग ने अभी तक फोन के सारे फीचर्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसे एक इंजीनियरिंग चमत्कार बताया है।
यह फोन फ्लैगशिप स्तर के प्रदर्शन के साथ पतले डिजाइन में मिलेगा। कंपनी इसे मोबाइल तकनीक का नया दौर कह रही है।
उम्मीद की जा रही है कि S25 एज के साथ अन्य स्मार्टफोन मॉडल भी पेश किए जा सकते हैं। इसके अलावा, सैमसंग कुछ नए AI टूल्स की भी घोषणा कर सकती है।