LOADING...
इंस्टाग्राम पर कैसे भेजें वॉयस मैसेज? जानिए आसान तरीका 
इंस्टाग्राम पर वॉयस मैसेज की सुविधा मिलती है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

इंस्टाग्राम पर कैसे भेजें वॉयस मैसेज? जानिए आसान तरीका 

May 03, 2025
08:34 am

क्या है खबर?

सोशल मीडिया पर टेक्स्ट के साथ वॉइस मैसेज का चलन भी खूब बढ़ रहा है। करीब हर मैसेजिंग प्लेटफाॅर्म में यह फीचर इस्तेमाल किया जा रहा है। इंस्टाग्राम पर भी बिना एक शब्द टाइप किए वॉयस मैसेज अपने फॉलोवर्स या दोस्तों से बातचीत करने का आसान विकल्प प्रदान करता है। यह उस समय ज्यादा उपयोगी होती है, जब शब्दों के जरिए आप अपनी भावना व्यक्त नहीं कर पा रहे हैं। आइये जानते हैं एंड्रॉयड डिवाइस में इसका उपयोग कैसे करें।

चैट 

ऐसे चुने चैट 

वॉयस मैसेज भेजने के लिए अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम ऐप खोलें और स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में पेपर एयरप्लेन/मैसेंजर आइकन पर टैप कर डायरेक्ट मैसेज खोलें। इसमें आपकी सभी निजी चैट होती हैं और यहीं से आप वॉयस मैसेज भेज पाएंगे। इसमें से मौजूदा चैट चुनें या किसी नए यूजर के साथ चैट शुरू करने के लिए नए मैसेज आइकन पर टैप करें। नए सिरे से शुरुआत के लिए यूजर की प्रोफाइल पर टैप कर चैट शुरू करें।

रिकॉर्डिंग 

इस तरह रिकॉर्ड करें मैसेज

मैसेज रिकॉर्ड करने के लिए अपनी पसंद की चैट में मैसेज बॉक्स के बगल में नजर आ रहे माइक्रोफोन आइकन को दबाएं और बोलना शुरू करें। रिकॉर्डिंग खत्म होने के बाद आइकन से अपनी उंगली हटा लें। इसके बाद मैसेज सीधे सेंड हो जाएगा, लेकिन अगर इसमें कोई गलती चली गई तो इसे डिलीट कर सकते हैं। माइक बटन को छोड़ने से पहले उंगली को बाईं ओर स्वाइप करें। यह रिकॉर्डिंग को हटा देता है।