LOADING...
गूगल ला रही एंड्रॉयड में डेस्कटॉप मोड, जानिए क्या होगा इसका फायदा 
एंड्रॉयड में जल्द ही डेस्कटॉप मोड मिल सकता है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

गूगल ला रही एंड्रॉयड में डेस्कटॉप मोड, जानिए क्या होगा इसका फायदा 

May 03, 2025
10:51 am

क्या है खबर?

गूगल एड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में नया डेस्कटॉप मोड जोड़ने की तैयारी कर रही है। इससे भविष्य में यूजर्स अपने स्मार्टफोन को मॉनिटर में प्लग करके लैपटॉप या डेस्कटॉप कंप्यूटर की तरह उपयोग कर सकेंगे। इसे हाल ही में एंड्रॉयड 16 के बीटा वर्जन में देखा गया है और एंड्रॉयड टिंकरर मिशाल रहमान ने इस नए फीचर को साझा किया है। उन्होंने ने अपने गूगल पिक्सल 8 प्रो पर डेवलपर विकल्पों के तहत इस मोड को मैन्युअल रूप से सक्षम किया।

इंटरफेस 

ऐसा दिखता है PC पर इंटरफेस

एंड्रॉयड टिंकरर रहमान ने जब अपने गूगल पिक्सल 8 प्रो स्मार्टफोन को USB-C स्पोर्ट करने वाले मॉनिटर के साथ प्लग-इन किया तो तुरंत डिस्प्ले पर PC जैसा इंटरफेस प्रदर्शित हुआ। डेस्कटॉप मोड एंड्रॉयड के स्टेटस बार को सबसे ऊपर रखता है ताकि, आप अपना वाई-फाई और सिग्नल की क्षमता देख सकें। इसमें नीचे की तरफ एक टास्कबार है, जो आसान एक्सेस के लिए ऐप्स को प्रदर्शित करता है। टास्कबार विंडोज स्टार्ट मेन्यू-स्टाइल ऐप ड्रॉअर भी देता है।

सुविधा 

डेस्टटॉप मोड में मिलती हैं ये सुविधाएं 

इस मोड में टास्कबार के दाईं ओर एंड्रॉयड के नेविगेशन बटन तक पहुंच मिलती है। ऐप विंडो मोड में चलते हैं, जो एंड्रॉयड टैबलेट की तरह ही दिखते हैं। इसके साथ आपको विंडों स्क्रीन के बाईं और दाईं ओर करने की विंडोज PC जैसी क्षमताएं भी मिलती हैं। यह सैमसंग के DeX फीचर जैसा दिखता है, जो आपको विंडो वाले अनुभव के लिए गैलेक्सी स्मार्टफोन को मॉनिटर से जोड़ने की सुविधा देता है।