
'बाहुबली: द बिगिनिंग' की रिलीज को 10 साल पूरे, निर्माताओं ने दिया बेहद खास तोहफा
क्या है खबर?
सुपरस्टार प्रभास की 'बाहुबली: द बिगिनिंग' भारतीय सिनेमा की कालजयी फिल्मों में से एक है। एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म को साल 2015 में आज ही के दिन रिलीज किया गया था। इस फिल्म ने रिलीज के 10 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर अब राजामौली ने प्रशंसकों को बड़ा उपहार दिया है। दरअसल, 'बाहुबली' के पहले और दूसरे भाग को एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
रिलीज तारीख
जान लीजिए तारीख
'बाहुबली: द बिगिनिंग' और 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' यानी 'बाहुबली: द एपिक' को 31 अक्टूबर, 2025 को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। 'बाहुबली: द एपिक' दरअसल पहली और दूसरी फिल्म का संयुक्त संस्करण है, जिसे एक भव्य सिनेमाई अनुभव के रूप में दोबारा परदे पर लाया जाएगा। बता दें कि 'बाहुबली' का दूसरा भाग 28 अप्रैल, 2017 को रिलीज हुआ था और दोनों भाग बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुए।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
'BAAHUBALI' CELEBRATES 10TH ANNIVERSARY: TWO-PART *COMBINED FILM* TO RELEASE ON 31 OCT 2025… #Baahubali – a film that needs no introduction… An epic that redefined #Indian cinema and captured the imagination of audiences worldwide.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 10, 2025
As the landmark saga completes 10 glorious… pic.twitter.com/kU1P4S2bVm