
स्मार्टफोन पर टाइपिंग को कैसे आसान और तेज?
क्या है खबर?
आज के समय में स्मार्टफोन पर टाइप करना रोज का काम बन गया है, लेकिन कई बार ये काम समय लेने वाला और थकाऊ लग सकता है। खासकर जब जल्दी में हों, तो गलतियां भी ज्यादा होती हैं, लेकिन कुछ आसान टाइपिंग शॉर्टकट और तकनीक सीखकर इसे काफी आसान और तेज बनाया जा सकता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे आसान तरीके जो टाइपिंग को फटाफट और सटीक बना सकते हैं।
#1
क्स्ट रिप्लेसमेंट और स्वाइप टाइपिंग का करें इस्तेमाल
अगर आप स्मार्टफोन पर बार-बार एक ही वाक्यांश टाइप करते हैं तो टेक्स्ट रिप्लेसमेंट सुविधा का फायदा उठाएं। जैसे 'omw' टाइप करते ही 'On my way' आ जाए। इसके अलावा, स्वाइप टाइपिंग बहुत मददगार होती है, जिसमें अक्षरों को उंगलियों से जोड़कर तेजी से टाइप किया जा सकता है। ज्यादातर स्मार्टफोन में ये फीचर पहले से होता है और इसके जरिए आपकी टाइपिंग स्पीड में काफी अच्छी बढ़त हो सकती है।
#2
बोलकर टाइप करना और कीबोर्ड सेटिंग बदलना भी है असरदार
अगर आप टाइपिंग से बचना चाहते हैं तो वॉइस-टू-टेक्स्ट एक आसान तरीका है। इससे आप बोलकर टेक्स्ट टाइप कर सकते हैं जो जल्दी और सटीक हो जाता है। इसके अलावा, कीबोर्ड की लेआउट सेटिंग को अपने हाथों के अनुसार बदलना भी मददगार होता है। जैसे बटन का आकार, इमोजी या विराम चिह्न जोड़ना, जिससे टाइप करते समय ज्यादा आराम और सटीकता मिलती है। यह खासतौर पर तब उपयोगी होता है जब आपको बार-बार लंबे मैसेज टाइप करने होते हैं।
#3
सुझाए गए शब्दों को अपनाएं
अधिकांश कीबोर्ड में 'प्रेडिक्टिव टेक्स्ट' नाम की सुविधा होती है, जो अगला शब्द खुद से सुझाव देती है, जिससे एक-एक अक्षर टाइप करने की जरूरत नहीं रहती। आप सीधे सुझाव पर टैप करके समय बचा सकते हैं। यह सुविधा खासतौर पर लंबा मैसेज या ईमेल टाइप करते समय बहुत काम आती है। अगर आप तेज और सटीक टाइपिंग चाहते हैं तो इस ऑप्शन का जरूर इस्तेमाल करें, यह आपकी स्पीड और बढ़ा सकता है।