
ट्रूकॉलर के जरिए एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर कैसे ब्लॉक करें स्पैम कॉल?
क्या है खबर?
आज के समय में अनचाहे कॉल और मैसेज एक बहुत बड़ी समस्या बन गए हैं।
इनके कारण बड़ी संख्या में लोग साइबर अपराधियों का शिकार हो रहे हैं और साथ ही हमारा कीमती समय भी बर्बाद होता है।
हालांकि, ट्रूकॉलर जैसे ऐप्स की मदद से अब नकली यानी स्पैम कॉल और परेशान करने वाले मैसेज की पहचान करना आसान हो गया है।
आइए जानते हैं कि एंड्रॉयड फोन पर ट्रूकॉलर के जरिए स्पैम कॉल को कैसे रोका जा सकता है।
ब्लॉक लिस्ट
कॉलर की पहचान और ब्लॉक लिस्ट का करें इस्तेमाल
ट्रूकॉलर की कॉलर ID फीचर आपको कॉल उठाने से पहले ही अज्ञात नंबर की पहचान करने में मदद करती है।
कॉल करने वाले का नाम या जानकारी दिखती है, जिससे तय कर सकते हैं कि कॉल उठानी है या नहीं। साथ ही, इसमें ब्लॉक सूची नाम की सुविधा है, जिसमें आप मनचाहे नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं।
एक बार ब्लॉक करने के बाद वो नंबर आपको कॉल या मैसेज नहीं कर पाएंगे, जिससे परेशानी काफी कम हो जाती है।
अपडेट
स्मार्ट डिटेक्शन से खुद को रखें अपडेट
ट्रूकॉलर का स्मार्ट डिटेक्शन फीचर स्पैम कॉल को अपने आप पहचान लेता है। जब कोई नंबर बहुत सारे लोग स्पैम के रूप में रिपोर्ट करते हैं, तो वह नंबर ट्रूकॉलर के डेटाबेस में जुड़ जाता है।
इसके बाद, जब भी वह नंबर आपको कॉल करेगा, ट्रूकॉलर तुरंत उसे स्पैम के रूप में दिखा देगा। इससे आप आसानी से उन कॉल को नजरअंदाज कर सकते हैं, जो धोखाधड़ी या मार्केटिंग से जुड़ी होती हैं।
कॉल ब्लॉकिंग
कॉल ब्लॉकिंग को अपनी पसंद के अनुसार करें सेट
ट्रूकॉलर आपको यह सुविधा भी देता है कि आप किस तरह की कॉल ब्लॉक करना चाहते हैं।
आप चाहें तो सभी अनजान नंबर ब्लॉक कर सकते हैं या केवल वही नंबर, जिन्हें दूसरे यूजर्स ने स्पैम बताया है।
ट्रूकॉलर में यह सेटिंग आप कभी भी अपनी जरूरत के अनुसार बदल सकते हैं। इस तरह, आपको जितनी सुरक्षा चाहिए उतनी मिल सकती है और आपका समय, डाटा और ध्यान सुरक्षित रहता है।