
व्हाट्सऐप ने सभी ग्रुप्स के लिए पेश किया वॉयस चैट फीचर, कैसे करें इसका उपयोग?
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए प्लेटफॉर्म में लगातार नए-नए फीचर जोड़े जा रहे हैं।
अब कंपनी ने अपने वॉयस चैट फीचर को अपडेट किया है, जिससे किसी भी आकार के ग्रुप में बिना कॉल किए लाइव ऑडियो बातचीत की जा सकती है।
पहले यह सुविधा केवल बड़े ग्रुप तक सीमित थी, लेकिन अब सभी ग्रुप में उपलब्ध है। यह फीचर खेल आयोजनों या बड़ी खबरों पर तुरंत चर्चा के लिए काफी उपयोगी है।
उपयोग
ऐसे करें नए वॉयस चैट फीचर का उपयोग
इस अपडेट के बाद, व्हाट्सऐप पर वॉयस चैट शुरू करना काफी आसान हो गया है।
अब यूजर्स किसी भी ग्रुप चैट में ऊपर की ओर स्वाइप करके और कुछ सेकंड के लिए होल्ड करके वॉयस चैट चालू कर सकते हैं। सामान्य कॉल की तरह इसमें रिंग नहीं होती, बल्कि यह चुपचाप चालू रहती है।
इसमें कोई भी सदस्य अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी जुड़ या छोड़ सकता है, जिससे बातचीत बिना किसी रुकावट के हो सकती है।
गोपनीयता
बनी रहेगी यूजर्स की गोपनीयता
व्हाट्सऐप ने भरोसा दिया है कि यह वॉयस चैट भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होगी, जिससे बातचीत पूरी तरह से निजी और सुरक्षित रहेगी।
वॉयस चैट ग्रुप चैट के निचले हिस्से में पिन होकर दिखाई देती है, जहां से कॉल कंट्रोल और प्रतिभागियों की सूची देखी जा सकती है।
इससे बातचीत के दौरान अन्य चीजों में भी ध्यान देने की सुविधा मिलती है। कंपनी का लक्ष्य यूजर्स को सुरक्षित और सहज अनुभव देना है।