
भारत में 15 जुलाई से होगी विनफास्ट VF6 और VF7 की बुकिंग, 27 शहरों में बिकेगी
क्या है खबर?
विनफास्ट ने 15 जुलाई से भारत में VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक SUV के लिए बुकिंग शुरू करने की घोषणा की है। वियतनाम की कार निर्माता ने गाड़ियों की बिक्री के लिए 13 डीलर समूहों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी देशभर के 27 शहरों में 32 डीलरशिप के साथ परिचालन शुरू करेगी और एक सेल, सर्विस और स्पेयर (3S) नेटवर्क स्थापित करेगी। उसकी इस साल के अंत तक नेटवर्क का विस्तार 35 आउटलेट तक पहुंचाने की योजना है।
सुविधाएं
बिक्री के अलावा ये सुविधाएं भी देगी
विनफास्ट अपनी बिक्री के बाद की सर्विस और ग्राहक सहायता को बेहतर बनाने के लिए स्थानीय कंपनियों के साथ साझेदारी कर रही है। कार निर्माता ने 24x7 रोडसाइड असिस्टेंस, कॉल सेंटर सपोर्ट और मोबाइल सर्विस के लिए ग्लोबल एश्योर के साथ करार किया है। इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग, सर्विस नेटवर्क और बिक्री के बाद सहायता के लिए माय TVS और रोडग्रिड के साथ साझेदारी की है। बैटरी रीसाइक्लिंग और रीपर्पसिंग के लिए विनफास्ट बैटएक्स एनर्जीज के साथ मिलकर काम करेगी।
असेंबल
इस कारखाने में होंगी असेंबल
विनफास्ट VF6 और VF7 को भारत में निर्माता के तमिलनाडु के थूथुकुडी स्थित बनने वाले कारखाने में स्थानीय रूप से असेंबल किया जाएगा। शुरुआत में दोनों मॉडल वियतनाम से कंपलीट नॉक-डाउन (CKD) के रूप में आएंगे। इस कारण इनकी कीमत भी अधिक होगी। ये कॉम्पैक्ट SUV और मिड-साइज SUV सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा करेंगे। VF6 भारत में हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, टाटा कर्व EV, महिंद्रा BE 6 को टक्कर देगी, जबकि VF7 का मुकाबला महिंद्रा XEV 9e, BYD अट्टो-3 से होगा।