रीसाइकिल बिन के कारण बार-बार भर जा रही स्टोरेज? सेटिंग में करें यह बदलाव
रीसाइकिल बिन में मौजूद फाइल्स हमारे डेस्कटॉप और लैपटॉप की स्टोरेज को भर देती हैं। इन फाइल्स को मैन्युअल तरीके से डिलीट करना भी काफी मुश्किल होता है। हालांकि, आप विंडोज 11 में सेटिंग्स में कुछ बदलाव करके एक समय अंतराल सेट कर सकते हैं, जब रीसाइकिल बिन में मौजूद फाइल्स अपने आप डिलीट हो जाएंगी। इससे आपको बार-बार मैन्युअल तरीके से फाइल्स को डिलीट भी नहीं करना पड़ेगा और सिस्टम स्टोरेज भी खाली रहेगी।
सेटिंग्स में करें यह बदलाव
रीसाइकिल बिन सेटिंग्स में बदलाव करने के लिए विंडोज+I बटन दबाकर विंडोज सेटिंग्स जाएं और 'सिस्टम' पर क्लिक करके 'स्टोरेज' विकल्प चुनें। अब 'टेंपरेरी फाइल्स' तक नीचे स्क्रॉल करें और 'कॉन्फिगर स्टोरेज सेंस ऑर रन इट नाउ' पर क्लिक करें। इसके बाद 'स्टोरेज सेंस' को चालू करें और रीसाइकिल बिन कॉन्फिगर करें। यहां रीसाइकिल बिन की फ्रीक्वेंसी को दैनिक, साप्ताहिक या मासिक पर सेट करें और 'क्लीन इट नाउ' पर क्लिक करें। अंत में सेटिंग को सेव कर दें।
सेटिंग में बदलाव करते समय बातों का रखें ध्यान
रीसाइकिल बिन की सेटिंग में बदलाव करते समय हमेशा उस समय को ही चुने जब आपका सिस्टम चालू हो और कोई महत्वपूर्ण या भारी काम ना हो रहा हो। इस बात का भी बहुत ध्यान दें कि रीसाइकिल बिन में केवल वही फाइल्स रहें जो ज्यादा उपयोगी नहीं है, क्योंकि यहां से सभी फाइल्स हमेशा के लिए डिलीट हो जाएंगी। अगर गलती से रीसाइकिल बिन में कोई जरूरी फाइल चली जाती है तो समय रहते उसे रिस्टोर कर लें।