Page Loader
जियोनी ने भारत में लॉन्च किया किफायती स्मार्टफोन मैक्स प्रो, जानिये फीचर्स और कीमत

जियोनी ने भारत में लॉन्च किया किफायती स्मार्टफोन मैक्स प्रो, जानिये फीचर्स और कीमत

Mar 01, 2021
04:36 pm

क्या है खबर?

लंबे इंतजार के बाद आज आखिरकार जियोनी ने अपना नया स्मार्टफोन मैक्स प्रो भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे देश के मिडिल क्लास यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया है। ये काफी किफायती कीमत में उतारा गया है। कम कीमत में भी इस स्मार्टफोन में कई अच्छे फीचर्स जैसे दमदार प्रोसेसर और डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसे खरीदने के इच्छुक ग्राहक इसके बारे में विस्तार से जान लें।

जानकारी

स्मार्टफोन में दी गई बड़ी डिस्प्ले

कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन रेड, ब्लैक और रॉयल ब्लू रंगों में उतारा है। यह ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 8 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। जियोनी मैक्स प्रो में बेजल लेस डिस्प्ले के साथ वाटर ड्रॉप नॉच लगा हुआ है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 19.5:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 720X1600 पिक्सल वाली 6.52 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है।

कैमरा

कैसा है कैमरा सेटअप?

कैमरा सेटअप की बात करें तो जियोनी मैक्स प्रो में पीछे की तरह दो कैमरे और आगे की ओर एक कैमरा दिया है। इसमें पीछे की तरफ 13MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का दूसरा सेंसर लगा है। इसकइ अलावा यह LED फ्लैश से भी लैस है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में 8MP का सिंगल फ्रंट कैमरा दिया है।

फीचर्स

स्मार्टफोन में दिया गया दमदार प्रोसेसर

जियोनी मैक्स प्रो में ऑक्टा-कोर यूनिसोक 9863A SoC प्रोसेसर दिया है। यह बजट स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है। इसमें 3GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 32GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे मैमोरी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करने वाले 6,000mAh की लिथियम आयन बैटरी लगी हुई है।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए मिल रहे ये ऑप्शन्स

जियोनी मैक्स प्रो स्मार्टफोन में लाइट सेंसर के साथ-साथ प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर लगे हुए हैं। वहीं, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए जियोनी के इस बजट रेंज स्मार्टफोन में 4G सपोर्ट के साथ डुअल SIM स्लॉट, ब्लूटूथ 4.2 और वाई-फाई 802.11 दिया गया है। इसके अलावा इसमें USB चार्जिंग, माइक्रो USB 2.0, 4G/3G/2G सपोर्ट, 3.5mm का ऑडियो जैक और अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं।

जानकारी

क्या है कीमत?

कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 6,999 रुपये में लॉन्च किया है। 8 मार्च को इसकी पहली सेल में ग्राहकों को डिस्काउंट भी मिल सकता है।