
आखिर ट्विटर पर राधिका आप्टे को बायकॉट करने की मांग क्यों हो रही?
क्या है खबर?
राधिका आप्टे की गिनती बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्रियों में होती है। वह अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं, वहीं फिल्मों में अपने किरदार के लिए किसी भी हद तक जाने से भी परहेज नहीं करतीं।
राधिका कई फिल्मों में बोल्डनेस का तड़का लगा चुकी हैं, लेकिन अब उनकी यही बोल्डनेस उन पर भारी पड़ रही है। ट्विटर पर उनके बहिष्कार की मांग हो रही है।
आइए जानते हैं उनके खिलाफ यह बहिष्कार अभियान किसने और क्यों चलाया है।
नाराजगी
राधिका की न्यूड तस्वीरों से गुस्साए लोग
उनकी कुुछ न्यूड तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद से ही #BoycottRadhikaApte ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।
राधिका की ये तस्वीरें पांच साल पहले आई फिल्म 'पार्च्ड' की हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वह आदिल हुसैन और तनिष्ठा चटर्जी के साथ कई लव मेकिंग सीन कर रही हैं।
ट्विटर पर इन तस्वीरों को लेकर राधिका को काफी ट्रोल किया जा रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
ALL NATIONALIST SHOULD SUPPORT THIS TREND 🇮🇳@beingarun28#BoycottRadhikaApte pic.twitter.com/BvoFlnb9SK
— Raju Lodhi (@RajuLod55399059) August 13, 2021
प्रतिक्रिया
"भारतीय संस्कृति के उलट काम कर रहीं राधिका"
लोग ये कह रहे हैं कि राधिका का ये लव मेकिंग सीन भारतीय संस्कृति और धर्म के खिलाफ है।
एक ने लिखा, 'पैसे कमाने की होड़ में राधिका भारतीय संस्कृति के खिलाफ जा रही हैं।'
दूसरे ने लिखा, 'बॉलीवुड केवल अश्लीलता और नग्नता को बढ़ावा देता है।'
कई लोगों ने इस बात को लेकर भी गुस्सा जाहिर किया है कि राज कुंद्रा की गिरफ्तारी और अश्लील फिल्म मामले में राधिका जैसी बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने चुप्पी साध रखी है।
ट्विटर पोस्ट
हिंदू युवा वाहिनी के प्रभारी का ट्वीट
ITS TRENDING ON 5TH FOLKS
— Yogi Devnath (@YogiDevnath2) August 13, 2021
LETS UNITE AND TAKE PLEDGE TO PROTECT OUR CULTURE AT ANY COST 🚩 #BoycottRadhikaApte pic.twitter.com/bzc4zqT8jg
चर्चा
अपनी न्यूड क्लिप को लेकर सुर्खियों में थीं राधिका
बीते दिनों राधिका अपनी न्यूड क्लिप को लेकर भी चर्चा में रहीं, जो उनकी फिल्म 'क्लीन शेवन' की थी। तस्वीरें काफी वायरल हुईं। इस पर राधिका ने कहा, "मैं चार दिन तक घर से बाहर कदम नहीं रख पाई थी। मेरा ड्राइवर, वॉचमैन, स्टाइलिस्ट सब मुझे उन तस्वीरों से पहचान रहे थे।"
'पार्च्ड' को लेकर उन्होंने कहा था, "जब मुझे इस फिल्म में बोल्ड सीन देना था तो मुझे अहसास हुआ कि अब कुछ भी छिपाने को बचा नहीं है।"
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आएंगी राधिका
राधिका आप्टे अपनी अगली फिल्म 'मिसेज अंडरकवर' में एक जासूस की भूमिका निभाने वाली हैं। इसमें उनके साथ अभिनेता सुमित व्यास नजर आएंगे।
वह वेब सीरीज 'शांताराम' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। यह वेब सीरीज एक उस शख्स की कहानी है, जो ऑस्ट्रेलियाई जेल से भागकर मुंबई में आ जाता है।
इसके अलावा राधिका फिल्म 'मोनिका ओह माय डार्लिंग' में अहम भूमिका निभाएंगी। इसमें उनके साथ हुमा कुरैशी और अभिनेता राजकुमार राव नजर आएंगे।