
राहुल का ट्विटर पर हमला, कहा- निष्पक्ष प्लेटफॉर्म नहीं, राजनीति प्रक्रिया में दखल दे रही कंपनी
क्या है खबर?
कांग्रेस के पूर्व प्रमुख और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने ट्विटर को 'पक्षपाती प्लेटफॉर्म' करार देते हुए कहा कि कंपनी भारत की राजनीतिक प्रक्रिया में दखल दे रही है।
अपना अकाउंट लॉक होने का संदर्भ देते हुए राहुल ने कहा, "यह राहुल गांधी पर हमला नहीं है और सिर्फ राहुल गांधी का अकाउंट बंद करने की बात नहीं है। यह देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला है।"
आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
पृष्ठभूमि
ट्विटर ने लॉक किया है राहुल का अकाउंट
ट्विटर ने बीते हफ्ते राहुल गांधी के अकाउंट को लॉक कर दिया था। दिल्ली कैंट में रेप के बाद जला दी गई एक बच्ची के परिवार की तस्वीर ट्वीट करने के लिए राहुल के खिलाफ ये कार्रवाई की गई थी।
राष्ट्रीय बाल अधिकार सरंक्षण आयोग (NCPCR) ने इस संबंध में नोटिस जारी करते हुए ट्विटर को राहुल के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था।
खबरें हैं कि आयोग ने फेसबुक और इंस्टाग्राम को भी इस संबंध में पत्र भेजा है।
बयान
राहुल बोले- ट्विटर केवल सरकार की सुन रही
राहुल गांधी ने बयान में कहा, "मेरे करीब दो करोड़ फॉलोवर हैं। आप उन्हें विचार रखने से वंचित कर रहे हैं। यह न सिर्फ अनुचित है बल्कि उस विचार की भी अवहेलना है कि ट्विटर एक निष्पक्ष प्लेटफॉर्म है। यह निवेशकों के लिए खतरनाक है क्योंकि राजनीतिक मुकाबले में किसी पक्ष की तरफ होने पर ट्विटर को उसकी प्रतिक्रिया भी मिलेगी।"
उन्होंने कहा कि ट्विटर निष्पक्ष प्लेटफॉर्म नहीं है और यह इन दिनों केवल सरकार की सुन रही है।
बयान
राहुल बोले- राजनीति का दायर तय नहीं कर सकती ट्विटर
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "एक कंपनी हमारी राजनीति का दायरा तय करने के लिए अपने कारोबार का उपयोग कर रही है। एक नेता के तौर पर मुझे यह पसंद नहीं है।"
राहुल ने आगे कहा, "लोकतंत्र खतरे में है। हम संसद के अंदर नहीं बोल सकते। मीडिया नियंत्रित है। मैंने सोचा कि यह एक उम्मीद की किरण है, जहां हम ट्विटर पर अपने विचार रख सकते हैं, लेकिन यह बात नहीं है।"
जानकारी
कई कांग्रेस नेताओं के ट्विटर अकाउंट हुए लॉक
ट्विटर पर राहुल गांधी के बाद अब कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं का अकाउंट भी लॉक हो गए हैं। बुधवार देर रात कांग्रेस ने दावा किया कि ट्विटर ने उसके मीडिया प्रमुख रणदीप सुरजेवाला समेत पांच वरिष्ठ नेताओं और कई विभागों के अकाउंट लॉक कर दिए हैं।
इन नेताओं में कांग्रेस महासचिव अजय माकन, लोकसभा में पार्टी के व्हिप मणिकम टैगोर, असम प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और महिला कांग्रेस प्रमुख सुष्मिता देव शामिल हैं।
आरोप
सुरजेवाला बोले- ट्विटर को डरा रही मोदी सरकार
मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा था, "भाजपा की शिकायत पर राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट लॉक हुआ है। दलित बच्ची को न्याय देने की जगह भाजपा और मोदी सरकार ट्विटर को डराने और अवैध तरीके से राहुल गांधी का पीछे करने में लगी है। अगर प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने यह समय दलित बच्ची के लिए न्याय सुनिश्चित करने में लगाया होता तो दिल्ली एक सुरक्षित जगह होती।"