Page Loader
गूगल बंद करेगी जीमेल के लिए SMS ऑथेंटिकेशन, लाएगी यह नया तरीका 
गूगल बंद करेगी जीमेल के लिए SMS ऑथेंटिकेशन (तस्वीर: अनस्प्लैश)

गूगल बंद करेगी जीमेल के लिए SMS ऑथेंटिकेशन, लाएगी यह नया तरीका 

Feb 25, 2025
09:54 am

क्या है खबर?

गूगल जल्द ही जीमेल अकाउंट के सुरक्षा नियमों में बदलाव करने वाली है। फोर्ब्स के अनुसार, गूगल जीमेल में SMS आधारित टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) को बंद करने की योजना बना रही है। अब तक, कंपनी यूजर्स को टेक्स्ट मैसेज के जरिए वन-टाइम पासकोड (OTP) भेजती थी, लेकिन सुरक्षा चिंताओं के चलते इसको हटाने पर विचार किया जा रहा है। जीमेल के प्रवक्ता रॉस रिचेंडरफर ने बताया कि गूगल का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर SMS दुरुपयोग को कम करना है।

सुरक्षा

सुरक्षा खामियों को दूर करना चाहती है गूगल 

फोर्ब्स के अनुसार, SMS आधारित 2FA में कई सुरक्षा खामियां हैं, जिनमें SIM स्वैपिंग सबसे बड़ी समस्या है। साइबर अपराधी इस तकनीक के जरिए यूजर्स के SMS कोड इंटरसेप्ट कर उनके अकाउंट हैक कर सकते हैं। इसके अलावा, गूगल ने 'ट्रैफिक पंपिंग' नामक एक और समस्या का उल्लेख किया है, जिसमें साइबर अपराधी बड़े पैमाने पर फर्जी SMS भेजकर आर्थिक लाभ कमाते हैं। गूगल अब QR कोड-आधारित ऑथेंटिकेशन सिस्टम अपनाकर इन खतरों को कम करना चाहती है।

 पासकी 

गूगल का अंतिम लक्ष्य पासकी को अपनाना

गूगल और अन्य टेक कंपनियां पासकी को बढ़ावा दे रही हैं। हालांकि, इसे अपनाने की गति अभी धीमी है, इसलिए गूगल मौजूदा सुरक्षा प्रक्रियाओं को और मजबूत कर रही है। QR कोड आधारित सिस्टम यूजर्स को SMS सुरक्षा खतरों से बचाएगी और ऑथेंटिकेशन को अधिक प्रभावी बनाएगी। गूगल चाहती है कि यूजर्स बल्क-क्रिएटेड स्पैम अकाउंट्स को रोकने के लिए ज्यादा सुरक्षित लॉगिन तरीकों का उपयोग करें। यह कदम सुरक्षा बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।