सुंदर पिचई ने बताया 2025 में गूगल की क्या होगी प्राथमिकता? कर्मचारियों को दी हिदायत
दिग्गज टेक कंपनी गूगल की 2025 में सर्वोच्च प्राथमिकता बड़ा और नया व्यवसाय बनाना है और इसमें जेमिनी ऐप भी शामिल है। इसके बारे में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी मानते हैं कि यह 0.5 अरब यूजर्स तक पहुंचने वाला कंपनी का अगला ऐप हो सकता है। कंपनी की आने वाले साल की प्राथमिकताओं को लेकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सुंदर पिचई ने कर्मचारियों के साथ कैलिफोर्निया स्थित मुख्यालय में हुई बैठक के दौरान जानकारी दी।
बैठक में पिचई ने क्या कहा?
CNBC की एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्रमुख सुंदर पिचाई ने कहा, "मुझे लगता है कि 2025 महत्वपूर्ण होगा...और हमें एक कंपनी के रूप में तेजी से आगे बढ़ने की जरूरत है।" उन्होंने कहा, 2025 काफी चुनौतीपूर्ण साल हाेगा, हमें लगातार ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है और वास्तविक यूजर्स समस्याओं का समाधान करें।" पिचाई ने कहा, "जेमिनी ऐप ने पिछले कुछ महीनों में मजबूत गति आई है। जेमिनी को बढ़ाना अगले साल हमारा सबसे बड़ा फोकस होगा।"
कर्मचारियों को दी यह हिदायत
सुंदर पिचई ने तकनीकी दिग्गजों पर बढ़ती नियामक जांच के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि हम दुनियाभर में जांच का सामना कर रहे हैं।" पिचई ने आगे कहा, "यह हमारे आकार और सफलता के साथ आता है। यह एक व्यापक प्रवृत्ति का हिस्सा है, जहां तकनीक अब बड़े पैमाने पर समाज को प्रभावित कर रही है।" उन्होंने कर्मचारियों को ऐसे हालातों से विचलित नहीं होने की हिदायत दी।