पेरप्लेक्सिटी लॉन्च करेगी अपना AI वेब ब्राउजर 'कॉमेट', गूगल और माइक्रोसॉफ्ट को मिलेगी टक्कर
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा संचालित सर्च इंजन पेरप्लेक्सिटी ने खुद का वेब ब्राउजर लॉन्च करने की घोषणा की है, जिसका नाम 'कॉमेट' होगा।
कंपनी ने एक्स पोस्ट में इसके आने के बारे में जानकारी दी, लेकिन इस AI वेब ब्राउजर की उपलब्धता, फीचर्स और डिजाइन को लेकर अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
पेरप्लेक्सिटी का यह कदम बेहद प्रतिस्पर्धी क्षेत्र में प्रवेश करने जैसा है, जहां गूगल क्रोम, माइक्रोसॉफ्ट एज और अन्य AI-संचालित ब्राउजर पहले से मौजूद हैं।
पोर्टफोलियो
तेजी से बढ़ रहा है पेरप्लेक्सिटी का उत्पाद पोर्टफोलियो
पेरप्लेक्सिटी लगातार अपने उत्पादों का विस्तार कर रही है।
हाल ही में, कंपनी ने नया AI शोध टूल लॉन्च किया, जिसे OpenAI, गूगल और xAI की सेवाओं को टक्कर देने के लिए डिजाइन किया गया है।
इससे पहले, जनवरी में, पेरप्लेक्सिटी ने एंड्रॉयड के लिए AI असिस्टेंट और AI सर्च API जारी किया था, जिससे यूजर्स को और अधिक स्मार्ट सर्च अनुभव मिल सके। कंपनी का सर्च इंजन अब हर हफ्ते 10 करोड़ से अधिक क्वेरीज प्रोसेस कर रहा है।
विवाद
कॉपीराइट विवादों में फंसी पेरप्लेसिटी
पेरप्लेक्सिटी को अब कॉपीराइट उल्लंघन के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है।
डॉव जोन्स और न्यूयॉर्क पोस्ट सहित कई मीडिया कंपनियों ने आरोप लगाया है कि पेरप्लेक्सिटी उनके कंटेंट का नकल कर रही है और इसे अपने सर्च रिजल्ट में बिना अनुमति के दिखा रही है।
बता दें कि 2022 में स्थापित इस स्टार्टअप ने अब तक लगभग 4,300 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश जुटाया है और इसका मूल्यांकन लगभग 780 अरब रुपये तक पहुंच चुका है।