लूप पर यूट्यूब वीडियोज देख पाएंगे एंड्रॉयड यूजर्स, मिलेगा नया ऑप्शन
यूट्यूब पर यूजर्स अपने पसंदीदा वीडियोज को रिपीट या लूप पर देख सकते हैं। हालांकि, अभी यह विकल्प यूट्यूब के वेब प्लेयर में ही मिलता है। यूट्यूब मोबाइल ऐप में यूजर्स कोई वीडियो लूप पर प्ले नहीं कर सकते लेकिन जल्द यह विकल्प ऐप में भी मिलने वाला है। नई रिपोर्ट में सामने आया है कि यूट्यूब एंड्रॉयड ऐप में इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है और जल्द यह सभी यूजर्स के लिए रोलआउट हो सकता है।
ऐप में कई फीचर्स लाई है यूट्यूब
गूगल/अल्फाबेट की ओनरशिप वाली कंपनी यूट्यूब अपनी मोबाइल ऐप में बीते दिनों कई नए फीचर्स लेकर आई है। शॉर्ट वीडियो शेयरिंग के विकल्प यूट्यूब शॉर्ट्स के अलावा यूजर्स को साउंडक्लाउड की तरह टाइमस्टैंप से लिंक कॉमेंट्स करने का विकल्प भी दिया गया है। यूजर्स कॉमेंट में वीडियो का कोई हिस्सा (टाइमस्टैंप) भी ऐड कर सकते हैं। अब ड्रॉयडमेज की रिपोर्ट में बताया गया है कि यूट्यूब ऐप में कंपनी नया लूप वीडियो प्लेबैक फीचर भी टेस्ट कर रही है।
अब तक ऐसे चलाने पड़ते थे वीडियो
अगर ऐप में कोई यूट्यूब वीडियो रिपीट पर देखना हो तो अब तक उसे एक खाली 'वीडियोज यू वांटेड टू वॉच' प्लेलिस्ट का हिस्सा बनाना पड़ता था। इस प्लेलिस्ट को सेव करने के बाद प्लेलिस्ट के रिपीट आइकन पर टैप करने के बाद वीडियो बार-बार प्ले होने लगता था। हालांकि, यह सिर्फ एक ट्रिक थी और यूजर्स को लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था। नया विकल्प आने के बाद सिंगल टैप से किसी वीडियो को बार-बार प्ले किया जा सकेगा।
चुनिंदा यूजर्स को दिया गया फीचर
एंड्रॉयड यूजर्स को यट्यूब ऐप में वीडियो प्ले करने के बाद टॉप राइट कॉर्नर में दिख रहे तीन डॉट्स पर टैप करने पर नया 'लूप वीडियो' ऑप्शन दिख रहा है। नया विकल्प ऐप में वीडियो क्वॉलिटी सेटिंग और कैप्शंस ऑप्शन के बीच में दिखाया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐप के लेटेस्ट वर्जन पर केवल कुछ यूजर्स को यह विकल्प दिया गया है, यानि कि यह एक सर्वर साइड अपडेट हो सकता है।
यूजर्स को उनकी भाषा में दिखेंगे वीडियो टाइटल
यूट्यूब पर यूजर्स अपनी भाषा में वीडियो ब्राउज कर सकें, इसके लिए जल्द एक नया फीचर मिलने वाला है। ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन फीचर के साथ प्लेटफॉर्म पर वीडियो टाइटल्स, डिस्क्रिप्शन और कैप्शंस यूजर्स को स्थानीय भाषा में दिखाए जाएंगे। यूट्यूब पर मिलने वाला नया फीचर गूगल ट्रांसलेट सर्विस की मदद से काम करेगा। बता दें, नया फीचर जल्द सभी यूजर्स के लिए आ सकता है, हालांकि अभी केवल पुर्तगाली और तुर्की में ट्रांसलेशन देखने को मिले हैं।