Page Loader
गूगल अगले महीने डिलीट करेगी लाखों जीमेल अकाउंट, ये है वजह
गूगल अगले महीने कई जीमेल अकाउंट को पूरी तरह से बंद करने की तैयारी में है (तस्वीर: फ्रीपिक)

गूगल अगले महीने डिलीट करेगी लाखों जीमेल अकाउंट, ये है वजह

लेखन रजनीश
Nov 10, 2023
08:10 pm

क्या है खबर?

कई गूगल यूजर्स नियमित रूप से अपने अकाउंट का इस्तेमाल नहीं करते हैं। ऐसे लोगों के गूगल के अकाउंट को आगामी दिसंबर महीने में पूरी तरह से बंद किए जाने का खतरा बना हुआ है। दिसंबर, 2023 में लंबे समय से इस्तेमाल न होने के चलते डिलीट किए जाने वाले अकाउंट्स की संख्या लाखों में हो सकती हैं। इसका उद्देश्य खासतौर से उन अकाउंट्स को डिलीट करना है, जो कम से कम 2 वर्षों से डीएक्टीवेट पड़े हुए हैं।

गूगल

गूगल सभी प्रोडक्ट्स में अपना रही है 2 साल की इनएक्टिव नीति

गूगल के प्रोडक्ट मैनेजमेंट के वाइस प्रेसिडेंट रूथ क्रिचेली के मई के एक ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि वह जोखिम को कम करने के लिए कदम उठा रही है। गूगल अपने सभी प्रोडक्ट्स में गूगल अकाउंट्स के लिए अपनी 2 साल की इनएक्टिव नीति को अपडेट कर रही है। इसके मुताबिक, दिसंबर से पहले तक यदि किसी गूगल अकाउंट का इस्तेमाल 2 वर्षों से नहीं किया गया है तो उस अकाउंट को डिलीट किया जा सकता है।

जीमेल

अकाउंट को डिलीट करने की गूगल ने बताई ये वजह

जीमेल अकाउंट डिलीट होने के साथ ही उसके विभिन्न प्रोडक्ट वर्कस्पेस (जीमेल, डॉक्स, ड्राइव, मीट, कैलेंडर आदि) के साथ ही गूगल फोटो में सेव की गई फोटो, वीडियो और अन्य डाटा भी डिलीट हो जाएंगे। गूगल का कहना है कि वह इसलिए ऐसा कर रही है क्योंकि यूजर्स भूले हुए अकाउंट के लिए अक्सर पुराने या दोबारा इस्तेमाल किए गए पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं। इन पासवर्ड के साथ छेड़छाड़ की गई हो सकती है।

रिपोर्ट

असुरक्षित होते हैं इनएक्टिव अकाउंट

रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने कहा कि उसके आंतरिक विश्लेषण से पता चलता है कि इनएक्टिव अकाउंट्स में एक्टिव अकाउट्स की तुलना में टू-स्टेप वेरिफिकेशन सेटअप की संभावना भी लगभग 10 गुना कम है। ये अकाउंट अक्सर असुरक्षित होते हैं और एक बार जब किसी अकाउंट से छेड़छाड़ हो जाती है तो उसका उपयोग यूजर्स की पहचान चोरी करने से लेकर स्पैम जैसे मैलेसियस कंटेंट तक के लिए किया जा सकता है।

जानकारी

इन अकाउंट्स पर नहीं लागू होती गूगल की नीति

गूगल की यह नीति केवल उन पर्सनल गूगल अकाउंट्स पर लागू होती है, जिन्होंने 2 वर्षों में अपना जीमेल अकाउट नहीं खोला है। यह स्कूलों या बिजनेस आदि संगठनों के अकाउंट्स को प्रभावित नहीं करेगा।

एक्टिव

ऐसे जारी रख सकते हैं अपना गूगल अकाउंट

गूगल ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, गूगल अकाउंट को एक्टिव रखने का सबसे आसान तरीका हर 2 साल में कम से कम 1 बार साइन इन करना है। यदि यूजर्स ने हाल ही में अपने गूगल अकाउंट या उसके किसी सर्विस में साइन इन किया है तो उनका अकाउंट एक्टिव माना जाएगा और उसे डिलीट नहीं किया जाएगा। यूजर्स ईमेल पढ़ने, भेजने से लेकर यूट्यूब वीडियो देखने, गूगल प्ले स्टोर पर कोई ऐप डाउनलोड कर अकाउंट को एक्टिव रख सकते हैं।