Page Loader
भूकंप से सतर्क रहने के लिए फोन में चालू करें अर्थक्वेक अलर्ट सिस्टम, जानिए तरीका
आप आसानी से इस अलर्ट को फोन में चालू कर सकते हैं

भूकंप से सतर्क रहने के लिए फोन में चालू करें अर्थक्वेक अलर्ट सिस्टम, जानिए तरीका

Sep 29, 2023
01:27 pm

क्या है खबर?

गूगल ने हाल ही में अपने अर्थक्वेक अलर्ट सिस्टम को भारत में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश किया है। इस अलर्ट सिस्टम का उद्देश्य भूकंप-संभावित क्षेत्रों में रहने वाले लाखों लोगों को उनकी जान बचाने के लिए पहले से चेतावनी देकर मदद करना है। यह आने वाले सप्ताह में एंड्रॉयड 5 या उसके बाद के वर्जन पर चलने वाले सभी एंड्रॉयड डिवाइसों के लिए उपलब्ध होगा। यूजर्स आसानी से इस अलर्ट को अपने फोन में चालू कर सकते हैं।

प्रक्रिया

अर्थक्वेक अलर्ट सिस्टम फोन में कैसे ऑन करें?

अर्थक्वेक अलर्ट सिस्टम को ऑन करने के लिए सबसे पहले डिवाइस की 'सेटिंग्स' में जाएं। अब 'सिक्योरिटी एंड इमरजेंसी' विकल्प पर क्लिक करें और अर्थक्वेक अलर्ट सिस्टम के टॉगल को चालू करें। अर्थक्वेक अलर्ट सिस्टम अब आपके एंड्रॉयड डिवाइस पर चालू है। आपको डिवाइस पर भूकंप से संबंधित सभी अपडेट मिलते रहेंगे। ध्यान दें, इस अलर्ट सिस्टम का उपयोग करने के लिए आपके डिवाइस की लोकेशन हमेशा चालू होनी चाहिए।

अलर्ट

2 तरह का मिलता है अलर्ट

अर्थक्वेक अलर्ट सिस्टम में बी अवेयर अलर्ट और टेक एक्शन अलर्ट विकल्प मिलता है। बी अवेयर को हल्के झटकों के बारे में सचेत करने और नोटिफिकेशन में जानकारी प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है, वहीं टेक एक्शन को मध्यम से भारी झटकों के आने से पहले आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि आप अपनी सुरक्षा के लिए कोई कदम उठा सकें। अलर्ट तभी मिलेगा, जब भूकंप की तीव्रता 4.5 या उससे अधिक होगी।