
ऐपल फरवरी में आयोजित करेगी स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज, जानिए कैसे करें आवेदन
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने अपने अगले स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज की घोषणा कर दी है।
कंपनी ने कहा है कि वह फरवरी, 2024 में स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज के एक और संस्करण को आयोजित करेगी।
इस प्रतियोगिता में कुल 350 विजेता होंगे, जिनमें से 50 विजेताओं को क्यूपर्टिनो में ऐपल मुख्यालय जाने का मौका मिलेगा, जहां वे ऐपल की टीम के साथ काम कर सकेंगे।
ऐपल हर साल यह चैलेंज आयोजित करती है।
आवेदन
ऐपल स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज के लिए कैसे कर सकेंगे आवेदन?
कोडिंग में रुचि रखने वाले छात्रों को फरवरी, 2024 में 3 सप्ताह की अवधि के दौरान स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज के लिए अपने ऐप प्लेग्राउंड जमा करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
इच्छुक प्रतिभागी ऐपल की डेवलपर साइट पर साइन अप कर सकते हैं और फिर चैलेंज खुला होने पर उन्हें सूचित किया जाएगा।
कंपनी का उद्देश्य इस चैलेंज के जरिए छात्रों और शिक्षकों को कोडिंग के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना है।
बयान
चैलेंज को लेकर कंपनी ने क्या कहा?
ऐपल के विश्वव्यापी डेवलपर संबंध और शिक्षा के उपाध्यक्ष सुसान प्रेस्कॉट ने कहा, "हमारा मानना है कि हर कोई ऐप्स को कोड करना और बनाना सीख सकता है और हमें हर साल स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज के साथ इच्छुक छात्र डेवलपर्स को समर्थन देने और उन्हें पहचानने पर गर्व है।"
बता दें, सभी विजेताओं को ऐपल डेवलपर प्रोग्राम की वार्षिक सदस्यता मिलेगी, जो उन्हें ऐप स्टोर पर ऐप सबमिट करने और आई से समर्थन प्राप्त करने में सक्षम बनाती है।