Page Loader
जियो सिनेमा के CEO बन सकते हैं किरण मणि, पहले गूगल में थे अधिकारी 
किरण मणि गूगल में एंड्रॉयड का संचालन करते थे (तस्वीर: लिंक्डइन/किरण मणि)

जियो सिनेमा के CEO बन सकते हैं किरण मणि, पहले गूगल में थे अधिकारी 

Sep 29, 2023
05:10 pm

क्या है खबर?

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा ने गूगल के पूर्व महाप्रबंधक (GM) किरण मणि को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त करने की योजना बनाई है। मणि गूगल में एशिया प्रशांत क्षेत्र में कंपनी के एंड्रॉयड का संचालन करते थे। इससे पहले वह जेम्स मर्डोक और उदय शंकर की बोधि ट्री निवेश फर्म में सलाहकार थे। बता दें, जियो सिनेमा की मूल कंपनी वायकॉम 18 भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL), पैरामाउंट ग्लोबल और बोधि ट्री का संयुक्त उद्यम है।

पहुंच

मोबाइल ग्राहकों के बीच पहुंच बढाना चाहती है कंपनी

1.4 अरब की आबादी के कारण भारत स्ट्रीमिंग कंपनियों के लिए एक बहुत बड़ा बाजार है। गूगल की यूट्यूब पहले से ही देश में लोकप्रिय हैं। मणि को CEO नियुक्त कर जियो सिनेमा मोबाइल ग्राहकों के बीच अपनी पहुंच और अधिक बढाना चाहती है। इस साल की शुरुआत में जियो सिनेमा ने अधिक भुगतान करने वाले ग्राहकों को लुभाने के लिए एक प्रमुख क्रिकेट टूर्नामेंट की मुफ्त स्ट्रीमिंग की पेशकश की थी।

पढाई

मणि ने कहां से की है पढ़ाई?

मणि ने स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद हैदराबाद स्थित ICFAI बिजनेस स्कूल से बिजनेस एनालिटिक्स में डिप्लोमा किया। डिप्लोमा के बाद उन्होंने IBM के मार्केटिंग लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम में हिस्सा लिया और कुछ समय बाद उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की पढ़ाई पूरी की। करियर की शुरुआत में उन्होंने ओगिल्वी एंड माथर नामक कंपनी में अकाउंट प्लानर के तौर पर काम शुरू किया। इसके बाद उन्होंने IBM, माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसी कंपनियों में भी सेवाएं दी।