Page Loader
हैक हुए यूट्यूब चैनल को रिकवर करना हुआ आसान, गूगल ने पेश किया AI टूल
गूगल ने पेश किया AI टूल (तस्वीर: अनस्प्लैश)

हैक हुए यूट्यूब चैनल को रिकवर करना हुआ आसान, गूगल ने पेश किया AI टूल

Aug 22, 2024
02:04 pm

क्या है खबर?

साइबर जालसाज कई बार यूट्यूब के लोकप्रिय चैनल को अपना निशाना बनाते हैं और उन्हें हैक कर लेते हैं। खुद का यूट्यूब चैनल हैक होना किसी भी क्रिएटर के लिए बहुत दुख की बात है, क्योंकि वह इसे अपने सालों के मेहनत से आगे ले जाते हैं। टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने अब एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल पेश किया है, जिसकी मदद से क्रिएटर्स आसानी से अपने हैक हुए किसी यूट्यूब अकाउंट को रिकवर कर सकते हैं।

काम

यह कैसे काम करता है? 

अगर आपका यूट्यूब चैनल हैक हो गया है तो आप यूट्यूब सहायता केंद्र के जरिए इस AI टूल तक पहुंच सकते हैं। टूल को ओपन करने के बाद आप प्रक्रिया का पालन करके आसानी से अकाउंट को रिकवर कर सकते हैं। यह आपके गूगल लॉगिन को सुरक्षित करता है, जो आपके अकाउंट पर नियंत्रण पाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। टूल चैनल में किए गए किसी भी बदलाव को सही करने में सहायता करता है।

उपलब्धता

सिमित यूजर्स के लिए उपलब्ध है नया टूल

गूगल का यह नया AI टूल फिलहाल कुछ ही यूट्यूब क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध है। अगर आप अभी भी इस AI टूल का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं आप यूट्यूब सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क करके टूल को प्राप्त कर सकते हैं। यह टूल वर्तमान में केवल अंग्रेजी में उपलब्ध है, लेकिन आने वाले हफ्तों में कंपनी टूल को अपने सभी यूट्यूब क्रिएटर्स के लिए कई अन्य भाषाओं में उपलब्ध करा सकती है।