गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड AI फीचर्स के साथ लॉन्च, जानिए कीमत
टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने आज (13 अगस्त) अपने गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह नया स्मार्टफोन खास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर से लैस है। बेहतर प्रदर्शन के लिए कंपनी ने इसमें अपने शक्तिशाली नए टेंसर G4 चिपसेट को जोड़ा है। नए फोल्डेबल स्मार्टफोन को कंपनी ने पोर्सिलेन और ओब्सीडियन रंग में पेश किया है। यह प्री-ऑर्डर पर उपलब्ध है और इसकी डिलीवरी 4 सितंबर से शुरू होगी।
पिक्सल 9 प्रो फोल्ड में है 8 इंच की डिस्प्ले
गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड में 6.3 इंच की कवर और 8.0 इंच की मुख्य डिस्प्ले दी गई है। नए स्मार्टफोन की दोनों डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,700 निट्स पीक ब्राइटनेस और FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करने वाली OLED स्क्रीन हैं। इसके टेंसर G4 चिपसेट को बेहतर प्रदर्शन के लिए 16GB रैम और 256GB स्टोरेज से जोड़ा गया है। यह एंड्रॉयड 14 पर बूट करेगा। इसे 7 साल तक अपडेट मिलेगा।
हैंडसेट में है 4,650mAh की बैटरी
पिक्सल 9 प्रो फोल्ड में 4,650mAh की बैटरी है, जो 21W चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें सेल्फी के लिए 10.5MP का कैमरा मिलता है। रियर कैमरा सेटअप में 48MP का मुख्य, 12MP का अल्ट्रा वाइड और 10.5MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। पिक्सल 9 प्रो फोल्ड की भारत में कीमत 1,72,999 रूपये रखी गई है। गूगल की पिक्सल 9 सीरीज के सभी फोन 22 अगस्त से फ्लिपकार्ट, क्रोमा और रिलायंस डिजिटल के स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।