गूगल पिक्सल वॉच 3 और पिक्सल बड्स प्रो 2 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
गूगल ने 13 अगस्त को मेड बाय गूगल 2024 कार्यक्रम में पिक्सल 9 सीरीज के साथ पिक्सल वॉच 3 और पिक्सल बड्स प्रो 2 को लॉन्च कर दिया है। पिक्सल वॉच 3 में पतले बेजल के साथ बेहतर डिजाइन को शामिल किया गया है। टेक दिग्गज कंपनी ने अपनी नई वॉच को 2 आकर में लॉन्च किया है, जिसमें 41mm और 45mm मॉडल शामिल हैं। कंपनी ने पिक्सल वॉच 2 को 41mm के एक आकार में लॉन्च किया था।
वॉच में है इतनी बड़ी डिस्प्ले
पिक्सल वॉच 3 के 41mm वाले मॉडल में 1.2 इंच की डिस्प्ले और 45mm मॉडल में 1.4 इंच की डिस्प्ले दी गई है। दोनों वॉच की डिस्प्ले 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। यह स्मार्टवॉच स्नैपड्रैगन W5+ जेन 1 चिपसेट से लैस है और इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, ECG रीडिंग, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग, स्किन टेम्परेचर और GPS के लिए सेंसर दिए गए हैं। पिक्सल वॉच 3 नए UWB चिपसेट के साथ भी आती है।
24 घंटे चलेगी बैटरी
गूगल के अनुसार, यह ऐसी पहली एंड्रॉयड स्मार्टवॉच है जो UWB कनेक्टिविटी देती है, जो फोन को अनलॉक करना या गैजेट को खो देने पर गूगल के फाइंड माय डिवाइस फीचर का उपयोग करके उसे ढूंढना आसान बनाती है। आप ब्लूटूथ LE ऑडियो सपोर्ट से सुबह की सैर के दौरान स्मार्टवॉच पर संगीत या पॉडकास्ट भी सुन सकते हैं। बैटरी के मामले में गूगल हमेशा ऑन डिस्प्ले फीचर चालू रहने पर 24 घंटे की बैटरी लाइफ का वादा करती है।
पिक्सल बड्स प्रो 2 में है यह चिपसेट
पिक्सल बड्स प्रो 2 कंपनी के टेंसर G1 चिपसेट से लैस है। कंपनी ने कहा है कि यह पिछले बड्स प्रो की तुलना में 27 प्रतिशत छोटे हैं और एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) चालू होने पर 8 घंटे की और चार्जिंग केस के साथ 30 घंटे की बैटरी लाइफ देंगे। इसमें 11mm के बड़े ड्राईवर दिए गए हैं और यह ऐसा पहला बड है, जिसमें गूगल जेमिनी सपोर्ट है। इसे खोने पर फाइंड माय डिवाइस से खोजा जा सकता है।
दोनों डिवाइस कितनी है कीमत?
गूगल पिक्सल वॉच 3 के 41mm वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 39,990 रुपये है और 45mm आकार वाले पिक्सल वॉच 3 की कीमत 43,990 रुपये निर्धारित की गई है। ये दोनों ही मॉडल वाई-फाई कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आते हैं। पिक्सल बड्स प्रो 2 की कीमत 22,990 रुपये है। आज लॉन्च किए गए यह दोनों ही डिवाइस 22 अगस्त को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और क्रोमा समेत अन्य प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।