रिलायंस AGM 2024: मुकेश अंबानी ने पेश किया जियो ब्रेन और जियो AI क्लाउड
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने आज (29 अगस्त) अपनी 47वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) का आयोजन किया है। AGM में बोलते हुए RIL चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्लेटफॉर्म 'जियो ब्रेन' की घोषणा की है। इसके साथ ही अंबानी ने जियो AI क्लाउड को भी पेश किया है। उन्होंने कहा है कि रिलायंस गुजरात के जामनगर में गीगावाट-स्केल AI-रेडी डाटा सेंटर स्थापित करेगी, जो कंपनी की हरित ऊर्जा से संचालित होंगे।
जियो ब्रेन क्या है?
जियो ब्रेन कंपनी को जियो में AI अपनाने में तेजी लाने, तेजी से निर्णय लेने, अधिक सटीक भविष्यवाणियां करने और ग्राहकों की जरूरतों को बेहतर ढंग से समझने में सक्षम बनाता है। अंबानी ने आज जियो ब्रेन को पेश करते हुए कहा, "मुझे उम्मीद है कि रिलायंस के भीतर जियो ब्रेन को बेहतर बनाकर, हम एक शक्तिशाली AI सेवा प्लेटफॉर्म बनाएंगे जिसे हम अन्य उद्यमों को भी दे सकते हैं।"
जियो AI क्लाउड में मिलेगा 100GB मुफ्त स्टोरेज
अंबानी ने अपनी जियो AI क्लाउड सेवा के लिए दिवाली ऑफर की घोषणा की, जिसमें जियो यूजर्स के लिए 100GB मुफ्त स्टोरेज की पेशकश की गई। अंबानी ने कहा, "हम इस साल दिवाली से जियो AI क्लाउड वेलकम ऑफर शुरू करने की योजना बना रहे हैं, जो एक शक्तिशाली और किफायती समाधान लाएगा, जहां क्लाउड डाटा स्टोरेज और डाटा-संचालित AI सेवाएं हर जगह सभी के लिए उपलब्ध होंगी।" कंपनी ने कहा है कि यह क्लाउड सेवा पूरी तरह सुरक्षित होगी।