
गूगल मीट में आया जेमिनी AI फीचर, मीटिंग की बातों को याद रखना होगा आसान
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी गूगल अपने अलग-अलग ऐप्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स को जोड़ यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है।
कंपनी ने अब अपने मीटिंग ऐप गूगल मीट में टेक नोट्स फॉर मी नामक एक नए AI टूल को जोड़ा है।
यह नया AI फीचर वीडियो कॉल के दौरान मुख्य बातों का सारांश तैयार करेगा। इससे किसी मीटिंग की जरूरी बातों को याद रखना यूजर्स के लिए बहुत आसान होगा।
फीचर
कैसे काम करता है यह फीचर?
'टेक नोट्स फॉर मी' फीचर शब्द-दर-शब्द ट्रांसक्रिप्शन देने के बजाय, गूगल डॉक में मुख्य बातों को रिकॉर्ड करने के लिए जेमिनी AI का उपयोग करती है, जो मीटिंग के मालिक के गूगल ड्राइव में दिखाई देगी।
मीटिंग की मुख्य बातों को अपने आप से मीटिंग में मौजूद अन्य लोगों को भेजा जा सकता है या कॉल के बाद कैलेंडर ईवेंट में जोड़ा जा सकता है। इसमें मीटिंग रिकॉर्डिंग और ट्रांसक्रिप्ट के लिंक भी शामिल किए जा सकते हैं।
उपलब्धता
शुरू में इन यूजर्स को मिलेगा फीचर
गूगल मीट में मिलने वाले इस नए AI फीचर का उपयोग सबसे पहले जेमिनी एंटरप्राइज, जेमिनी एजुकेशन प्रीमियम और AI मीटिंग्स और मैसेजिंग ऐड-ऑन वाले गूगल वर्कस्पेस ग्राहकों को मिल सकता है।
वर्तमान में इसका उपयोग अंग्रेजी भाषा तक ही सीमित है और इसका उपयोग केवल कंप्यूटर या लैपटॉप पर ही किया जा सकता है। कंपनी ने कहा है कि उसकी योजना 10 सितंबर तक गूगल वर्कस्पेस के सभी ग्राहकों तक इस फीचर को उपलब्ध कराना है।