सैमसंग ने लॉन्च किए गैलेक्सी A सीरीज के तीन नए स्मार्टफोन्स A52, A52 5G और A72
सैमसंग ने गैलेक्सी A सीरीज के तीन नए मिड रेंज स्मार्टफोन्स A52, A52 5G और A72 को लॉन्च कर दिया है। A52 और इसके 5G वेरिएंट के ज्यादातर फीचर्स समान हैं। तीनों ही हैंडसेट्स को हाई रिफ्रेश रेट AMOLED स्क्रीन, क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ-साथ दमदार बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया गया है। इनमें कोई भी हैंडसेट खरीदने से पहले नीचे से इन सभी स्मार्टफोन्स के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जान लें।
स्मार्टफोन्स में दी गई बड़ी डिस्प्ले
सैमसंग के A52, A52 5G और A72 में स्लिम बेजल, IP67 रेटेड बिल्ड क्वालिटी और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पंच होल कट दिया गया है। A52 में कंपनी ने 1080x2400 पिक्सल वाली 6.5 इंच की और A72 में 6.7 इंच की सुपर AMOLED स्क्रीन दी है, जिनका रिफ्रेश रेट 90Hz है। हालांकि, A52 5G की स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इन्हें कई कलर ऑप्शन्स वायलेट, ब्लू, ब्लैक और व्हाइट में उतारा गया है।
कैसा है कैमरा सेटअप?
सैमसंग गैलेक्सी A52 और A52 5G में पीछे चार 64MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस, 5MP का डेप्थ सेंसर और 5MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं, गैलेक्सी A72 में भी 64MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस, 5MP का मैक्रो कैमरा के साथ 8MP का डेप्थ कैमरा दिया है। सेल्फी के लिए इन स्मार्टफोन्स में 32MP का फ्रंट कैमरा लगा है।
स्मार्टफोन में दी गई दमदार बैटरी
सैमसंग गैलेक्सी A52 और गैलेक्सी A72 में स्नैपड्रैगन 720G चिपसेट दी गई है, जबकि गैलेक्सी A52 5G में स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया गया है। ये सभी स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 11 पर आधारित वन UI 3.1 पर चलते हैं। इनमें 8GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। बता दें कि गैलेक्सी A52 और A52 5G में 4,500mAh की बैटरी और A72 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
क्या हैं कीमतें?
सैमसंग गैलेक्सी A52 को लगभग 30,000 रुपये की शुरुआत कीमत में उतारा गया है। वहीं, A52 5G की कीमत लगभग 37,000 रुपये से शुरू है। इसके अलावा गैलेक्सी A72 के बेस मॉडल की कीमत लगभग 39,000 रुपये है। बता दें कि यह अभी कुछ ही देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। भारत में इसकी उपलब्धता को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।